Eknath Shinde Maharashtra CM Shiv Sena Attack On Mamata Banerjee TMC Over NITI Aayog Meeting
Eknath Shinde On Mamata Banerjee: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला है. नीति आयोग की बैठक में बोलने की इजाजत नहीं देने के ममता बनर्जी के आरोपों पर सीएम शिंदे ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री को विकास नहीं चाहिए.
सीएम शिंदे ने तंज कसते हुए कहा, ”ममता बनर्जी को विकास और उन्नति नहीं चाहिए, देश को बदनाम करने का काम विदेश में जाकर करते है. मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन गए. अगले 5 सालों में मोदी जी और काम करेंगे.”
नीति आयोग की बैठक पर क्या बोले शिंदे?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नीति आयोग की बैठक पर कहा, “नीति आयोग की बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई है. विकसित भारत 2047 के लिए क्या कार्य किए गए हैं, देश को कैसे आगे बढ़ना है इसके लिए राज्य ने क्या-क्या किया है इसका ब्यौरा दिया गया.”
उन्होंने आगे कहा, ”महाराष्ट्र में जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू हैं उनकी मैंने जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने भी अपने भाषण में नदी जोड़ो परियोजना की बात कही, मुख्यमंत्रियों की ओर से कई बातें रखी गई और प्रधानमंत्री ने भी 2047 तक विकसित भारत के लिए क्या-क्या करना है उसका संदेश दिया.”
ममता बनर्जी ने क्या लगाया आरोप?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार (27 जुलाई) को दावा किया कि उन्हें नयी दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं देकर अपमानित किया गया. बनर्जी ने कहा कि अगर अन्य राज्यों को अधिक धन आवंटित किया जाता है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह पश्चिम बंगाल के साथ भेदभाव का विरोध करेंगी.
नयी दिल्ली से वापसी के समय कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ”मुझे बोलने नहीं दिया गया. वे बार-बार घंटी बजा रहे थे. यह अपमानजनक है.” शनिवार को, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक से बीच में ही बाहर निकल गईं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र की ‘माझी लड़की बहिन योजना’ का वित्त विभाग कर रहा विरोध? मंत्री अजित पवार ने दिया ये जवाब