Fashion

Bihar Police big disclosure about honey trap in kidnapping case of two businessmen in Jamui ANN


Jamui Kidnapping: जमुई के झाझा थाना अंतर्गत मछिंद्रा जखराज बाबा मंदिर के पास से दो व्यवसायी को हनी ट्रैप कर अपहरण मामले में फरार चल रहे चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल किए गए एक कार, दो बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है. इस पूरे मामले को लेकर शुक्रवार की दोपहर झाझा थाने में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

वहीं, अपहृत दोनों व्यवसायी की पहचान जमुई के नीमारंग निवासी अभिमन्यु कुमार और बरहट प्रखंड अंतर्गत बलवाड़ीह गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में की गई थी.

एसडीपीओ ने दी जानकारी

एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 22 जुलाई 2024 के दिन एक महिला ने दो व्यवसायी को फोन के जरिए पहले उससे मिलने के लिए झाझा के मछिंद्रा जखराज बाबा मंदिर के पास बुलाया. वहां पहले से घात लगाए कुख्यात बदमाश धर्मा पासवान ने हथियार के बल पर व्यवसायी को अगवा कर लिया जिसे ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पूछताछ के बाद सभी अपहरणकर्ताओं को न्यायिक हियासत में भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हनी ट्रैप करने वाली महिला की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पीड़ित व्यवसायी ने सुनाई आपबीती

पीड़ित व्यवसायी ने बताया था कि एक लड़की फोन कर उसे मिलने के लिए बुलाया था जो धर्मा पासवान गिरोह के संपर्क में थी जिसने हथियार के बल पर अगवा कर लिया. किस्मत अच्छी थी कि ग्रामीणों के सहयोग से उसे छोड़ा लिया गया और अपहरणकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने हथियार के साथ गिरोह के मुख्य सरगना धर्मा पासवान और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार बदमाश की निशादेही पर चार और बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. 

बताया जाता है कि गिरफ्तार धर्मा पासवान की निशानदेही पर झाझा थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर चार फरार चल रहे अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता की पहचान कपिल देव यादव उर्फ सूरज यादव उर्फ पप्पू यादव, दीपक ठाकुर गौरी अंबा, महेश कुमार यादव तीनों बांका जिले के भैरोगंज के बताए जा रहे हैं. चौथा बदमाश सुधीर पासवान टाउन थाना क्षेत्र के अंबा सरारी का रहने वाला है.

ये भी पढे़ं: Purina Robbery: पूर्णिया ज्वेलरी लूटकांड से पूरे बिहार में सनसनी, पुलिस ने 3 लाख रुपये इनाम का किया ऐलान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *