Fashion

Bihar jdu mlc neeraj kumar reaction on rjd leader sunil singh statement over cm nitish kumar ann


Neeraj Kumar On Sunil Singh: आरजेडी नेता सुनील सिंह ने गुरुवार को अपनी विधान परिषद की सदस्यता जाते देख नीतीश कुमार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री को षड्यंत्रकारी और प्रतिशोधी बताया था. इसको लेकर अब जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है नीतीश कुमार प्रतिशोध के लिए नहीं जाने जाते. बिहार में गठबंधन बदला लेकिन नीतीश कुमार वहीं खड़े हैं. सुनील सिंह को ज्ञान रखना चाहिए कि सभापति का अधिकार क्षेत्र होता है विधायिका में कार्य संचालन नियमावली के तहत आचार समिति बनती है.

सुनील सिंह के बयान पर पलटवार

नीरज कुमार ने सुनील सिंह का जवाब देते हुए कहा कि अगर पेट में दर्द है तो सिर दर्द का दवा खाने से ठीक नहीं होगा. आचार समिति का अधिकार है, प्रतिवेदन देना और निर्णय लेने का अधिकार सभापति का है. सभापति के अधिकार क्षेत्र पर राजनीतिक हमले नहीं करना चाहिए. विपक्ष के आरोप का नीतीश कुमार बदला लेते हैं का जवाब देते हुए नीरज कुमार बोले कि महागठबंधन के साथ कुल 37 महीने सरकार अब तक चली है, उस समय क्या नीतीश कुमार से मोहब्बत हो रही थी?

क्या था आरजेडी नेता का बयान?

दरअसल गुरुवार को अपने बयान में सुनील सिंह ने नीतीश कुमार को बड़ा प्रतिशोधी बताया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी की सिर्फ पगड़ी नहीं उतरवाई बल्कि उनका मुंडन भी करवा दिया. साथ ही उन्होंने अपनी सदस्यता जाने की बात पर ये भी कहा था कि षड्यंत्रकारी एक महीना से इसके लिए मेहनत कर रहे थे. गरीबों की आवाज सदन में नहीं उठे, अल्पसंख्यकों की आवाज सदन में ना उठे. इसलिए ये षड़यंत्र किया गया है. सुनील सिंह के इसी आरोप पर नीरज कुमार ने पलटवार किया है.

बता दें कि आरजेडी एमएलसी रहे सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद की सदस्यता शुक्रवार को खत्म कर दी गई. एमएलसी सुनील सिंह का एक मामला आचार समिति में पहुंचा था. इसकी जांच में वो आचार समिति की नजर में दोषी पाए गए हैं, जिसके बाद उनकी सदस्यता खत्म की गई. ये मामला पिछले बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ सदन में किए गए दुर्व्यवहार से जुड़ा है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Robbery: पूर्णिया के तनिष्क शो-रूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, चार की संख्या में पहुंचे थे बदमाश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *