Bihar Supaul Nearly 30 Small and Big Cobra Snakes Found from Home Family Members Shocked ANN
Supaul News: इंसान कोई एक सांप देख लेता है तो उसकी हालत खराब हो जाती है, लेकिन सोचिए कि किसी घर से एक साथ करीब 30 कोबरा सांप मिल जाए तो घर वालों की हालत क्या होगी. बिहार के सुपौल में कुछ ऐसा ही हुआ है. जब घर से छोटे-बड़े 30 कोबरा सांप मिले तो देखकर सभी दंग रह गए. मामला सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 6 के एक घर का है.
बीते बुधवार (24 जुलाई) को घर से लगभग 30 कोबरा सांप जब मिला तो हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्रमिला चौधरी के घर से बुधवार की सुबह कुछ कोबरा सांप के बच्चे निकले. इससे घर के लोग भयभीत हो गए. ऐसे में बिना किसी देरी के तुरंत इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को लोगों ने दे दी.
एक बड़ा कोबरा सांप भी पकड़ा गया
सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम के चेतन शर्मा मौके पर पहुंचे और कोबरा सांप के बच्चों को खोजना शुरू कर दिया. इस दौरान एक बड़ा कोबरा सांप भी पकड़ा गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सुबह से शाम तक का समय लग गया. चेतन शर्मा ने बताया कि कोबरा सांप के बच्चों के साथ कम से कम दो बड़े कोबरा सांप होने चाहिए थे. एक का रेस्क्यू कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है.
नहीं मिला दूसरा बड़ा कोबरा सांप
रेस्क्यू के दौरान घर का फर्श तोड़ा गया. इसके बाद बिल में पानी डाला गया ताकि कोबरा सांप बाहर निकल सके. हालांकि बुधवार की देर रात तक दूसरे बड़े कोबरा सांप की तलाश की गई, लेकिन अगले दिन गुरुवार को भी वह नहीं मिला. सांप के मिलने से गृह स्वामी सहित पड़ोसियों में दहशत का माहौल है. घर में इतनी बड़ी संख्या में कोबरा जैसे जहरीले सांप के मिलने से यहां रहने वालों में डर समा गया है.
यह भी पढ़ें- ‘माफिया सरकार है… गुंडा सरकार है’, सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं राबड़ी देवी