News

Union Budget 2024 Manish Tewari targets BJPs no discrimination claim with other states says have to find meaning in dictionary


Manish Tewari On Union Budget: मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद से ही कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (INDIA Bloc) के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर है. हर गुजरते दिन के साथ विपक्ष के वार और तेज होते जा रहे हैं. जहां कुछ नेता बजट को कांग्रेस के घोषणा पत्र से उधार लिया हुआ बता रहे तो कुछ इसे सिर्फ दो राज्यों को खुश करने वाला बताने में जुटे हैं. 

इस कड़ी में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) का बजट पर वार सुर्खियों में है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘अगर बजट में भेदभाव नहीं किया गया तो मुझे डिक्शनरी में भेदभाव शब्द का मतलब खोजना पड़ेगा. ये बजट मौजूदा एनडीए-बीजेपी सरकार की गठबंधन मजबूरियों को दिखा रहा है.’

‘नाराज हैं इंडिया गठबंधन की पार्टियां’

विपक्षी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘केंद्रीय बजट के बाद इंडिया गठबंधन की पार्टियां बहुत नाराज हैं क्योंकि सरकार ने राज्यों के साथ अन्याय किया है, ज्यादातर उन राज्यों के साथ जहां इंडिया गठबंधन सत्ता में है. हम इसमें( नीति आयोग की बैठक) भाग नहीं लेंगे. मेरी समझ से, मुझे लगता है कि ममता बनर्जी भी इसमें शामिल नहीं होंगी.”

‘सहयोगी दलों को भी कुछ नहीं मिला’

केंद्रीय बजट 2024-25 पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘पूरे देश में किसी राज्य को कुछ नहीं दिया. बिहार और आंध्र प्रदेश को भी कुछ नहीं मिला है क्योंकि बिहार में विशेष राज्य का दर्जा देने की बात की गई थी. दरअसल, उन्होंने अपने गठबंधन दलों को खुश करने की कोशिश की लेकिन उनको भी कुछ नहीं मिल पाया है.’

आंखों में धूल झोंकी गई- आरजेडी

केंद्रीय बजट 2024-25 पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘इस बजट में बिहार की 14 करोड़ जनता की आंखों में धूल झोंकी गई है.तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री थे उस समय जो योजनाएं प्रक्रियाधीन थीं, उसी को रीपैकेजिंग करके दिखाया जा रहा है कि बिहार को बहुत कुछ मिल रहा है. बिहार को मिला कुछ नहीं है लेकिन ढिंढोरा पीटा जा रहा है. नीतीश कुमार भाजपा के सामने सत्ता के लिए नतमस्तक हो गए. लालू यादव ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा बिहार की जनता की वाजिब मांग है जिसे हम किसी भी कीमत पर लेकर रहेंगे.’

ये भी पढ़ें: संसद में BJP पर भड़के संजय सिंह, ‘जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए, आज हमें भेजा है, कल तुमको…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *