Fashion

Naxalite killed in encounter in Joint operation of Telangana Chhattisgarh Police ANN


Chhattisgarh Police: नक्सलियों के शहीदी सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त तक  शुरू होने से पहले छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुकमा और तेलंगाना के सीमा पर हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में ग्रेहाउंड के जवानों ने एक ईनामी नक्सली को मार गिराया है.

मारे गए नक्सली की पहचान नल्लामारी अशोक उर्फ विजेंद्र के रूप में की गई है, जो की 8 लाख रुपये का ईनामी नक्सली बताया जा रहा है. हालांकि इस मुठभेड़ में और भी नक्सली के मारे जाने की खबर है, लेकिन मुठभेड़ स्थल से जवानों के वापस लौटने के बाद ही पूरी जानकारी मिलने की बात पुलिस के अधिकारियों ने कही है.

8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में बस्तर और तेलगांना पुलिस को नक्सलियो की बड़ी संख्या में मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुकमा से  DRG की और तेलगांना  से ग्रेहाउंड्स पुलिस की टीम इस इलाके में सर्च अभियान के लिए निकली हुई थी,  इसी दौरान तेलंगाना के ग्रेहाउंडस के जवानों और नक्सलियों के बीच गुंडाला मंडल के दामरातोगु के जंगलों में भद्रादि कोततागुडेम मुलुगू जिले के सीमा पर जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई.

 2 घंटे तक चली फायरिंग में एक इनामी नक्सली को जवानों ने मार गिराया. आईजी ने बताया की जानकारी मिल रही है कि नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुक कर  फायरिंग हो रही है. इधर ग्रेहाउंड्स के जवानों द्वारा मारे गए नक्सली की पहचान नल्लामारी अशोक और विजेंद्र के रूप में की गई है, जो छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इलाके में काफी लंबे समय से सक्रिय रहा है और कई बड़ी वारदातों में भी शामिल रह चुका है. इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, नक्सलियों की शहीदी सप्ताह शुरू होने से पहले इस नक्सली कमांडर के मारे जाने से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

वहीं आईजी ने बताया कि अभी भी  तेलंगाना के सीमावर्ती इलाके में ग्रेहाउंड्स जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी है. वहीं पुलिस पार्टी के लौटने के बाद पता लग पाएगा कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान पहुंचा है.

मूसलाधार बारिश के बीच जारी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन

गौरतलब है कि बस्तर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. बावजूद इसके नक्सलियों के द्वारा  शहीदी सप्ताह के बंद के आह्वान को लेकर लगातार तेलंगाना, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान भी नक्सलियों के खिलाफ अंदरूनी इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं, और इस ऑपरेशन के दौरान जवानों को सफलता भी मिल रही है, वहीं नक्सलियों के बंद के आह्वान को देखते हुए बस्तर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का Budget बढ़ा, फिर शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, जानें CG अनुपूरक बजट की जरूरी बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *