Pune Rains Live Updates Waterlogging School Holidays Maharashtra Weather News in Hindi
Maharashtra Pune Rains Live Updates: देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र के पुणे में भी बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में पुणे प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. पुणे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. दो जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. पुणे और रायगढ़ के बीच तम्हिनी घाट में मलबा गिरा है, उसमें एक की मौत हुई है और एक घायल है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है.
पुणे-रायगढ़ मार्ग पर तम्हिनी घाट में मलबा गिरने के कारण घाट से यातायात रोक दिया गया है. घाट लगभग 4-5 घंटे तक बंद रहने की उम्मीद है. पुणे में पर्यटकों के पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पाबंदी लगा दी गई है. 4 दिनों के लिए रोक लगाई गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं.
पुणे में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी घुस गया है. सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसाइटियों में एक हजार से अधिक लोग पानी के कारण फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं. इसके अलावा ठाणे जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है.
इसके अलावा रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है. रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पाली-खोपोली राज्य राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है. इसके कारण स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि पाली अंबा नदी पर स्थित पुराने पुल पर भारी बारिश के बाद हर साल पानी भर जाता है. इस वजह से सरकार की ओर से नए पुल का निर्माण कराया गया. हालांकि, ये समस्या अभी भी बरकरार है. पाली अंबा नदी पुल मुंबई-गोवा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को जोड़ता है.
इसके अलावा मुंबई में हो रही भारी बारिश से फ्लाइट सेवा प्रभावित है. भारी बारिश के चलते पुणे के अलावा रायगढ़, पालघर और ठाणे के स्कूलों में भी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.