News

akhilesh yadav slam modi government on budget 2024 uttar pradesh bjp yogi adityanath


इंडिया टुड़े को दिए इंटरव्यू में कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर निशाना साधा. उन्होंने इस बजट को

इंडिया टुड़े को दिए इंटरव्यू में कन्नौज से सांसद और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर निशाना साधा. उन्होंने इस बजट को “निराशावादी” बताया, जिसका उद्देश्य सत्ता में बने रहने के लिए एनडीए सहयोगियों को खुश करना था. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “पैकेज से सरकार बन रही है… यह बजट एनडीए सहयोगियों को खुश करने का प्रयास है. उन्होंने आगे कहा, “हम किसी भी राज्य को पैकेज देने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन, यूपी के साथ भेदभाव न करें.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में एनडीए के दो सहयोगी दलों, टीडीपी और जेडी(यू) द्वारा शासित आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई. जिसमें आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि बिहार में सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय बजट में एनडीए के दो सहयोगी दलों, टीडीपी और जेडी(यू) द्वारा शासित आंध्र प्रदेश और बिहार के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा की गई. जिसमें आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि बिहार में सड़क संपर्क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल में आई बाढ़ से उत्पन्न आपदा राहत उपायों के लिए केंद्र से विशेष पैकेज मांगना चाहिए था. उन्होंने कहा,

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल में आई बाढ़ से उत्पन्न आपदा राहत उपायों के लिए केंद्र से विशेष पैकेज मांगना चाहिए था. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला. यूपी के लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए.

अखिलेश यादव ने केंद्र में डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश को डबल लाभ मिलना चाहिए था. मगर, लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है. इसका नतीजा मोदी सरकार के बजट में साफ-साफ दिख रहा है.

अखिलेश यादव ने केंद्र में डबल इंजन की सरकार से उत्तर प्रदेश को डबल लाभ मिलना चाहिए था. मगर, लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है. इसका नतीजा मोदी सरकार के बजट में साफ-साफ दिख रहा है.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एमएसपी से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए किसानों से मिलना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नौकरी के दौरान प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए बजट में घोषित इंटर्नशिप योजना की भी आलोचना की.

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एमएसपी से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए किसानों से मिलना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने युवाओं को नौकरी के दौरान प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करने के लिए बजट में घोषित इंटर्नशिप योजना की भी आलोचना की.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में लोगों को बेरोजगार बना दिया. अब आप उन्हें 5,000 रुपये की नौकरी दे रहे हैं. इस योजना के तहत अगले पांच सालों में 500 बड़ी कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे. साथ ही हर प्रशिक्षु को 5,000 रुपए महीना वजीफा मिलेगा.

Published at : 24 Jul 2024 10:23 PM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *