Shivraj Singh Chauhan on ayodhya election result and Jharkhand in ABP Shikhar Sammelan
ABP Shikhar Sammelan: केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर विपक्ष के आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने बुधवार (24 जुलाई) को एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि इस बजट से सभी राज्यों को फायदा होगा.
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि ये मोदी सरकार का कुर्सी बचाने वाला बजट है. इसपर शिवराज ने कहा, ”ये सभी प्रदेशों का बजट है. जो प्रावधान किए गए हैं, पूरे देश को फायदा होगा. राहुल गांधी और कांग्रेस का सच पूरा देश जानता है.”
अवधेश प्रसाद पर क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद को विपक्ष की तरफ से हर जगह साथ लेकर चलने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”ये कुंठा है, जो प्रकट होती है. वो उनको प्रतीक बनाकर घूमें, लेकिन लोकतंत्र में किसी राज्य में कम सीटें मिली, किसी राज्य में अधिक सीटें मिली.”
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा, ”ओडिशा में हम कहीं थे ही नहीं, वहां 21 में से 20 सीटें बीजेपी को मिली. अकेले बीजेपी को मिली. आंध्र प्रदेश में हमने शानदार प्रदर्शन किया. तेलंगाना में हमने दोगुनी सीटें जीती. तमिलनाडु में अधिक वोट मिले. केरल में खाता खुला. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल में सीटें जीती. अद्भुत प्रदर्शन हमने किया है. सीटें तो घटती बढ़ती है.”
उन्होंने संसद में व्यवधान पर कहा, ”कुंठित विपक्ष हर कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश करता है. विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देख रहा है. 2047 तक मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण होगा.”
झारखंड पर बड़ा बयान
शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, ”हार जीत लगी रहती है. हम चुनाव को लोकतंत्र का उत्सव मानते हैं. झारखंड का मैं प्रभारी हूं और पूरे विश्वास से कह रहा हूं कि इंडी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) के कुशासन के कारण वहां बीजेपी की सरकार बनेगी.”
यूपी में हार पर बयान
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हार और राम मंदिर पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे लिए राम कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहे, श्रद्धा का मुद्दा है.
#ABPShikharSammelan | अयोध्या में भाजपा की हार पर बोले शिवराज सिंह चौहान, कहा- ‘भगवान राम हमारे लिए कभी चुनाव का मुद्दा नहीं रहा’
बजट पर केंद्रीय मंत्री @ChouhanShivraj EXCLUSIVEhttps://t.co/smwhXURgtc | @SavalRohit #Budget #BudgetOnABP #NDA #INDIAAlliance #BJP pic.twitter.com/J5shQi7hTh
— ABP News (@ABPNews) July 24, 2024
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हिंदुत्व चुनाव का मुद्दा नहीं है. सभी को हिंदुत्व को जानना चाहिए. सभी को अपने जैसा मानो. जियो और जीने दो का मंत्र है.”
ABP Shikhar Sammelan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘किसानों की आमदनी पिछले 10 सालों में बढ़ी’