Gate collapsed of Kolkata Dhandhanya Auditorium cm Mamta Banerjee was present in program many people injured
West Bengal Gate Collapses: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार (24 जुलाई) को इस ऑडिटोरियम में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थी. जहां एक अस्थायी गेट गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वीडियो में एक घायल व्यक्ति को देखा जा सकता है, कि लोग उसे एम्बुलेंस तक ले जा रहे हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, धनधान्य ऑडिटोरियम में सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महान अभिनेता उत्तम कुमार की 44वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. जहां पर ये हादसा हुआ. वहीं, धनधान्य ऑडिटोरियम में सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी में शामिल होने के लिए पहुंची थी, जिसमें दिग्गज अभिनेता उत्तम कुमार की 44वीं पुण्यतिथि मनाई गई.
TMC अब तक के सबसे लोकप्रिय अभिनेता की बना रही पुण्यतिथि
कोलकाता में स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 13 अप्रैल, 2023 को किया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिल्मी हस्तियों को महानायक पुरस्कार प्रदान करेंगी. साल 2021 में सत्ता बरकरार रखने के बाद, तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के अब तक के सबसे लोकप्रिय अभिनेता की पुण्यतिथि मना रही है.
VIDEO | Injuries reported after temporary gate collapses at West Bengal CM Mamata Banerjee’s event in Kolkata.
The event was organised by the Information and Cultural Affairs Department at Dhanadhanya Auditorium to mark the 44th death anniversary of legendary actor Uttam Kumar. pic.twitter.com/luQkQpmXQs
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2024
जानिए कौन हैं फिल्म अभिनेता उत्तम कुमार?
24 जुलाई 1980 को जन्मे उत्तम कुमार को उनकी लोकप्रिय फिल्मों के लिए जाना जाता है, जिनमें 1956 की साहेब बीबी गोलाम, 1957 की हरानो सूर और 1961 की सप्तपदी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: ‘हम सरकार पर दबाव डालेंगे…’, किसानों से मुलाकात के बाद क्या बोले राहुल गांधी?