Sports

जब खुद से 52 साल छोटे इस टीवी एक्टर के पैर छूना चाहते थे देवानंद


Bollywood Retro: जब खुद से 52 साल छोटे इस टीवी एक्टर के पैर छूना चाहते थे देवानंद

इस एक्टर के आगे झुक गए थे खुद देवानंद


नई दिल्ली:

एवरग्रीन कहलाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार देवानंद ने देश के हजारों युवाओं को इंस्पायर किया है. उनसे प्रभावित होकर बहुत से युवाओं ने अपना एक अलग स्टाइल डेवलप किया तो बहुत से युवाओं ने फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन की. खुद से इंस्पायर युवाओं से मिलने और बिहेव करने का देवानंद का अंदाज हमेशा से ही अलग रहा. जिसे देखकर युवा इंस्पायर तो होते ही थे उनके बड़प्पन के मुरीद भी हो जाते थे. ऐसा ही एक किस्सा कुछ ही दिन पहले शेयर किया एक एक्टर ने. ऐसा एक्टर जो देवानंद से करीब 52 साल छोटा है. फिर भी देवानंद उसके पैर छूने को तैयार थे.

फिल्म करने का मिला था ऑफर

ये एक्टर हैं राजीव खंडेलवाल, जिन्होंने रेडियो नशा से बातचीत मे देवानंद से जुड़ा ये किस्सा सुनाया है. ये उस वक्त की बात है जब देवानंद फिल्मों के साथ साथ अलग अलग एक्सपेरिमेंट कर रहे थे. उनकी हर फिल्म की कहानी कुछ अलग होती थी. ऐसी ही एक फिल्म का ऑफर राजीव खंडेलवाल को भी मिला था. जिसके चलते राजीव खंडेलवाल देवानंद से मिलने पहुंचे. राजीव खंडेलवाल के मुताबिक, उन्हें पक्का यकीन था कि वो ये फिल्म करने वाले नहीं हैं. लेकिन इस बहाने देवानंद से मुलाकात हो सकती थी. वो ये मौका गंवाना नहीं चाहते थे, इसलिए शूटिंग लोकेशन पर गए और उनसे मुलाकात भी की.

पैर छूने को तैयार देवानंद

शूटिंग लोकेशन पर पहुंच कर राजीव खंडेलवाल देवानंद से रूबरू हुए. राजीव खंडेलवाल कहते हैं कि वो वैसे तो पैर छूने की परंपरा पर ज्यादा यकीन नहीं करते. लेकिन देवानंद जैसे लीजेंड सामने हों तो पैर छूना तो बनता है. इसलिए वो देवानंद के पैर छूने के लिए झुके. देवानंद ने उन्हें रोक दिया और पूछा कि वो ऐसा क्यों करना चाहते हैं. राजीव खंडेलवाल ने कहा कि देवानंद ने उन्हें खूब इंस्पायर किया है, इसलिए. तब देवानंद ने कहा कि आप जैसे युवा भी मुझे इंस्पायर करते हैं. मुझे भी आपके पैर छूना चाहिए और देवानंद पैर छूने के लिए झुक गए. राजीव खंडेलवाल, बहुत मुश्किल से उन्हें रोक पाए.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *