BJP wins 70 percent Seats uncontested of Tripura in Panchayat Elections know details
Tripura Gram Panchayat Election: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने एक बार फिर जीत का बिगुल फूंका है. राज्य में तीन चरण में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा ने 70 प्रतिशत सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है. चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 6,889 सीटें हैं, जिनमें ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला परिषदें शामिल हैं. जिसमें से बीजेपी ने 4,805 सीटें निर्विरोध जीत कर कब्जा बना लिया हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिपुरा के ग्राम पंचायतों में बीजेपी ने कुल 6,370 सीटों में से 4,550 सीटें निर्विरोध जीत लीं, यानी कि 71 प्रतिशत सीटों पर अब मतदान नहीं होगा. इस दौरान राज्य चुनाव आयोग के सचिव असित कुमार दास ने बताया कि जिन 1,819 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान होगा, उनमें से बीजेपी ने 1,809 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि माकपा ने 1,222 सीटों पर और कांग्रेस ने 731 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
पंचायत समितियों की 188 सीटों के लिए होनी हैं वोटिंग
राज्य चुनाव आयोग के सचिव असित कुमार दास का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी टिपरा मोथा ने 138 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले के महेशखला पंचायत की एक सीट पर तत्काल चुनाव नहीं होगा, जहां बीजेपी उम्मीदवार की मौत हो गई थी. दास ने कहा, “पंचायत समितियों में बीजेपी ने कुल 423 सीटों में से 235 या 55 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीत लीं. हालांकि, अब 188 सीटों के लिए मतदान होना बाकी है.
116 जिला परिषद सीटों में से 20 पर BJP ने निर्विरोध जीत की दर्ज
असित कुमार दास ने कहा कि “बीजेपी ने सभी 188 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि, माकपा ने 148 और कांग्रेस ने 98 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. इसके अलावा राज्य में बीजेपी की सहयोगी पार्टी टिपरा मोथा ने 11 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. दास ने कहा कि बीजेपी ने 116 जिला परिषद सीटों में से 20 पर निर्विरोध जीत हासिल की, जोकि लगभग 17 प्रतिशत है.
पिछले चुनावों में BJP ने 96 प्रतिशत सीटें जीती थीं निर्विरोध
बीजेपी ने सभी 96 जिला परिषद सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं, जहां मतदान होगा, जबकि माकपा के 81 और कांग्रेस के 76 उम्मीदवार सीटों पर मैदान में उतरे हैं. जिसमें, नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जुलाई थी, जबकि मतदान आगामी 8 अगस्त को होगा. साथ ही वोटों की गिनती 12 अगस्त को होगी. हालांकि, पिछले चुनावों में बीजेपी ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में 96 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीती थीं.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार के पूर्ण बजट के इस ऐलान से खुश हो गए TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जमकर की तारीफ