UP News DDU Gorakhpur UG-PG course Counseling for admission start from 25th July
Gorakhpur University News: यूपी के दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न कराने और परिणाम घोषित करने के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए व्यवस्थित तैयारियां प्रारंभ कर दी है. डीडीयू एडशिमन सेल पहली बार केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे महाविद्यालयों के प्राचार्यगण व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश दे चुका है. अब डीडीयू की ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो रही है.
डीडीयू प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार 20 से अधिक महाविद्यालय केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. महाविद्यालयों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों व महाविद्यालयों की भूमिका के बारे में जानकारी दी जा चुकी है. ऑनलाइन काउंसलिंग में इस बार अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर के अतिरिक्त इन महाविद्यालयों को भी अपने अध्ययन केंद्र के विकल्प के रूप में चुन सकते हैं. केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो रहे महाविद्यालय को प्रत्येक चरण से परिचित कराकर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया जा चुका है.
ऑनलाइन काउंसलिंग के बारे में दी गई ये जानकारी
डीडीयू गोरखपुर एडमिशन सेल की ओर से प्रो. उदय सिंह द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्रतिनिधियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया की विस्तार से बैठक के माध्यम से जानकारी दी गई. बैठक में प्रोफेसर विजय कुमार व प्रोफेसर संदीप कुमार ने काउंसलिंग के महत्वपूर्ण बिंदुओं से सभी को अवगत कराया.
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक व परास्नातक प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी. स्नातक के 15 पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षाएं 27 जून से 9 जुलाई तक आयोजित की गई थी. इनमें बीए आनर्स, बीएससी आनर्स (गणित एवं जीवविज्ञान संवर्ग), बीकॉम आनर्स, बीएससी आनर्स गृहविज्ञान, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, बीए जेएमसी, बीएससी कृषि, बीटेक,बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए, बीए एलएलबी, बीएससी एमएलटी व बीपीटी कोर्स शामिल हैं.
बता दें कि विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के लिए परास्नातक के कुल 47 पाठ्यक्रमों में से 33 के लिए प्रवेश परीक्षा 27 जून से 9 जुलाई तक आयोजित की गई थी. शेष 14 में सीट की तुलना में कम आवेदन के चलते प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इन कोर्सेज में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया भी 25 जुलाई से ही शुरू होगी.
स्नातक एवं परास्नातक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध परिणाम के बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
शोध पात्रता परीक्षा का कार्यक्रम जारी
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगी. कुल 36 विषयों के लिए लगभग पांच हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. शोध पात्रता परीक्षा (रेट) में कुल 70 प्रश्न होंगे. इनमें से 35 रिसर्च मेथडोलॉजी व शेष 35 संबंधित विषय के होंगे. सभी विषयों की परीक्षाओं के सिलेबस प्रवेश पोर्टल पर पहले ही उपलब्ध करा दिए गए थे.
परीक्षा कार्यक्रम शोध पात्रता परीक्षा का शेड्यूल
- 29 जुलाई: प्रातः सत्र (9:00-10:30 बजे) राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, मनोविज्ञान, सांख्यिकी, गृहविज्ञान, गणित, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल एवं अंग्रेजी
- 29 जुलाई: सायं सत्र (03:00- 4:30 बजे) शिक्षाशास्त्र,समाज शास्त्र, मध्यकालीन इतिहास, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी,इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शन शास्त्र, उर्दू, हिंदी, रक्षा एवं स्त्रातजिक विज्ञान, विधि, शारीरिक शिक्षा
- 30 जुलाई: प्रात: सत्र (9:00-10:30बजे) रसायन शास्त्र, प्राणिविज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, कृषि विज्ञान (एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एण्ड स्टेटिस्टिक्स),कृषि विज्ञान (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन),कृषि विज्ञान (एन्टोमोलाॅजी),कृषि विज्ञान (जेनेटिक्स एण्ड प्लान्ट ब्रीडिंग)
- 30 जुलाई: सायं सत्र (3:00- 4:30 बजे)- प्राचीन इतिहास, बायोटेक्नालाजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, परफार्मिंग आर्ट्स,विजुअल आर्ट्स एवं संस्कृत
बजट पर सीएम योगी, ब्रजेश, केशव समेत इन नेताओं ने की तारीफ, विपक्ष के आरोपों का दिया ये जवाब