Sanjay Singh Attacks Delhi CM Arvind Kejriwal Health Report
Sanjay Singh In Jail: दिल्ली आबकारी नीति मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर चिंता जताई है.
पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ”BJP वाले जेल में CM केजरीवाल की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं, इसका सबसे बड़ा सबूत खुद BJP के जेल प्रशासन के द्वारा जारी की गई CM केजरीवाल की ‘Health Report’ से ही मिल रहा है.”
BJP वाले जेल में CM केजरीवाल जी की हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं, इसका सबसे बड़ा सबूत खुद BJP के जेल प्रशासन के द्वारा जारी की गई CM केजरीवाल की ‘Health Report’ से ही मिल रहा है👇
👉 जेल में @ArvindKejriwal जी का Sugar Level 34 बार 50 के नीचे जा चुका है
👉50 के नीचे Sugar level… pic.twitter.com/xuhcJF7HDk
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 22, 2024
उन्होंने कहा, ”जेल में अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे जा चुका है. 50 के नीचे शुगर लेवन जाने से मरीज की जान भी जा सकती है. भाजपाईयों अगर जेल में केजरीवाल को कुछ हुआ तो जनता तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.”
वहीं आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा 6 जुलाई को सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 और उससे नीचे गया. शुगर लेवल के कम होने से हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और कोमा समेत कई खतरनाक परिणाम हो सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है. इस समय सीएम सीबीआई की गिरफ्तारी के मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी उनके हेल्थ खराब होने का दावा कर रही है.
RSS पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला तो AAP सांसद संदीप पाठक बोले, ‘बड़ी छोटी बात है कि…’