Minister Mithilesh Kumar Thakur inaugurated state Shravani Mela 2024 on Guru Purnima ANN
Shravani Mela 2024: गुरु पूर्णिमा पर राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2024 का आगाज हो गया है. मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने नारियल फोड़कर और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन किया. उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी. बाबा बासुकीनाथ के भक्तों को सभी जरूरी सविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने जरमुंडी को अनुमंडल बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि जरमुंडी विधायक और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सामने रखा है.
उम्मीद है कि जल्द जरमुंडी अनुमंडल के रूप में जाना जाएगा. उन्होंने मेले के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों से सहभागिता की अपील की. मिथिलेश ठाकुर ने देश और राज्य के लिये मंगलकामना की. जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सरकार और जिला प्रशासन तत्पर है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा. स्थानीय लोगों के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ को मुख्यमंत्री की तरफ से एक अग्निशमन वाहन की सौगात मिली है.
राजकीय श्रावणी मेला का आगाज
स्वागत संबोधन में दुमका के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि कांवड़ियों को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. 4000 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी, आवासन केंद्र श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए हैं. मेला क्षेत्र में 70 स्वास्थ्य कर्मियों को एंबुलेंस के साथ तैनात किया गया है. लगभग 500 सफाई कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
गीत बाहर दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति से लोगों को भाव विभोर कर दिया. स्मृति चिन्ह के साथ अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में आयुक्त संथाल परगना लालचंद दादेल, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, प्रखंड प्रमुख बसंती टुडु, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा सहित मंदिर के पंडागण उपस्थित थे.
झारखंड में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? अमित शाह ने की बड़ी भविष्यवाणी