Fashion

Sehore News 5 people of Same family trapped Amargarh Waterfall SDRF and MP Police Rescue ANN


Sehore News Today: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित अमरगढ़ वाटरफॉल के पास नदी में 5 लोग फंस गए. यह सभी लोग राजधानी भोपाल के रहने वाले थे. यह परिवार यहां पर पिकनिक मनाने आया था. झरने का पानी नदी में बढ़ने से पूरा परिवार मौके पर फंस गया.

यह घटना सीहोर शाहगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अमरगढ़ वटरफॉल का है. यहां पर भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रहने वाला महेश्वरी परिवार पिकनिक मनाने आया था. इसी दौरान बारिश के बाद झरने का पानी नदी में बढ़ गया, अचानक पानी बढ़ने से नदी के पानी का बहाव तेज हो गया और यह परिवार दूसरी तरफ फंस गया.

इसकी सूचना मिलते ही सीहोर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी और मौके पर एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया. यह फैमिली मरगढ़ वटरफॉल के दूसरी तरफ जंगल में फंसा है. पुलिस, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम परिवार को रेस्क्यू कर लिया है.

सभी 5 लोगों को सुरक्षित निकाला
जंगल में काफी अंधेरा होने की वजह से पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम परिवार को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आ रही है. लेकिन रेस्क्यू टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के दो लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहा है. दो लोगों के मिलने से रेस्क्यू टीम को काफी हौसला मिला है. 

एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सभी पांच लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रही है. अमरगढ़ वाटरफॉल के पास फंसे हुए लोगों में अशोक (61), निशा (58), शुभम (32), सुरूची (30) और यश (28) हैं. फिर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

रेस्क्यू टीम को माहेश्वरी परिवार को पहले दो लोगों को बचाने में कामयाबी मिली थी, लेकिन लगातार कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के बाकी बचे तीन सदस्यों को भी रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के रीवा में 2 महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश, जमीनी विवाद से जुड़ा है मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *