Fashion

Bihar Patna Special CBI court extend Rocky remand period interrogation of accused in NEET paper leak case ann


CBI Investigation In Neet Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामला में कुल 9 आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पटना में सीबीआई की टीम रिमांड पर पूछताछ कर रही है. जिसमें चार पटना एम्स के स्टूडेंट्स हैं, एक रांची रिम्स की छात्रा है. इसके अलावा बिचौलिए सुरेंद्र, पंकज, राजू, रॉकी है. स्टूडेंट्स पर शक है कि परीक्षा माफिया ने प्रश्नपत्र साल्व करवाया है. वहीं रॉकी के चार दिनों का रिमांड बढ़ गया है, उससे पूछताछ आगे भी जारी रहेगी. 

रॉकी संजीव मुखिया का रिश्तेदार

सुरेंद्र स्टूडेंट्स और परीक्षा माफिया के बीच मिडिल मैन है. पंकज पर प्रश्न पत्र चोरी करने का आरोप है और सुरेंद्र ने उसको आगे बढ़ाया. रॉकी संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. शक है इसने झारखंड में स्टूडेंट्स से पेपर साल्व करवाया और उसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया. शनिवार को पटना में सीबीआई की विशेष अदालत ने रॉकी की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है.

इन आरोपियों से पूछा जा रहा है कि जिन तीन आरोपियों को कल गिरफ्तार किया गया, उनसे आप लोगों का क्या कनेक्शन है? कितने राज्यों के व कितने एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने प्रश्न पत्र साल्व किया? कहां कहां साल्व किया गया? कितने रुपयों का लेन देन हुआ? संजीव मुखिया कहां है? स्टूडेंट्स से पूछा जा रहा है कि किन-किन परीक्षा माफिया ने पेपर दिया? 

रॉकी से संजीव मुखिया की जानकारी ली जा रही है. रॉकी की निशानदेही पर ही सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. पटना एम्स के गिरफ्तार स्टूडेंट्स और रांची रिम्स की छात्रा का तीन महीने का कॉल डीटेल निकाला जा रहा है. बैंक खाते की जांच हो रही है.

नीट पेपर लीक में डॉक्टर भी शामिल

बता दें बता दें नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पेपर लीक गैंग का किंगपिंग शशि कांत हजारीबाग से पेपर चोरी करने वाले पंकज से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा पेपर सॉल्व करने वाले दो एमबीबीएस छात्र हैं. आरोपी कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा दोनों राजस्थान के भरतपुर से एमबीबीएस सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं.

शक है कि पेपर लीक के दौरान दोनों आरोपी हजारीबाग में मौजूद थे और पेपर सॉल्व करके दिया था. इन लोगों को पटना लाया जा सकता है. वहीं अन्य 13 आरोपियों की रिमांड की अवधि समाप्त हो गई है. उनको वापस पटना के बेऊर जेल सीबीआई की टीम ने भेज दिया है. जिसमें 6 परीक्षा माफिया, चार अभ्यर्थी तीन अभिभावक हैं

ये भी पढ़ेंः रूठ कर मायके गई पत्नी तो पति ने रचा ली दूसरी शादी, फिर घर पर ताला लगाकर हुआ फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *