Fashion

Uttarakhand Real estate and infrastructure now boost Mussoorie decision taken held meeting


Uttarakhand News: उत्तराखंड में रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को मसूरी में को राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद उत्तराखंड का कार्यक्रम मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित की गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दी प्रज्वलित कर षुभारम्भ किया.राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उत्तराखंड में रियल एस्टेट के माध्यम से होने वाले विकास पर चर्चा की गई.

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि डेवलपर का नाम ही विकास है.कहा कि उत्तराखंड में काम करने की अपार संभावना है.कहा कि राज्य के बड़े शहरों से तेजी से आबादी बढ़ रही है.सरकार अब राज्य में 22 नए टाउनशिप विकसित करने पर विचार कर रही है.इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.सरकार उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट से रोजगार के साथ ही सरकार को राजस्व भी मिलेगा.उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अच्छी सड़कों का निर्माण हुआ है.

‘उत्तराखंड में रियल स्टेट की अपार संभावनाएं’
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पर्यटन राज्य होने के नाते उत्तराखंड में रियल एस्टेट विकास की अपार संभावनाएं हैं.यहां पूरे वर्ष पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और घूमने का शौक रखने वाले उत्साहित लोगों का आना जाना लगा रहता है.दूसरी वजह मेट्रो शहरों में जमीन की कमी ने देश के छोटे शहरों की ओर कंपनियों का ध्यान केंद्रित किया है.यह पेशेवरों को समायोजित करने के लिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र को अधिक आवासीय स्थान की आवश्यकता है.जैसा कि देहरादून शहर को थीम टाउनशिप में बढ़ने के लिए प्रेरित किया भी जा रहा है,

परिषद के राश्ट्रीय अध्यक्ष हरी बाबू ने कहा कि रियल एस्टेट देश की आर्थिकी रीढ़ है.भारतीय अर्थव्यवस्ता की आठ फीसदी जीडीपी का हिस्सा रियल एस्टेट व्यवसाय से आता है.इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.उपाध्यक्ष राजन बंधेलकर ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी रियल एस्टेट की अपार संभावना है.जरूरत ईमानदारी से काम करने की है.सरकार को भी इस दिशा में काम करना होगा.

क्या बोले चेयरमैन मनोज जोशी
राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद के उत्तराखंड के अध्यक्ष व शिखर समूह चेयरमैन मनोज जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने उत्तराखंड में रियल एस्टेट कारोबार की संभावनाओं पर विचार रखें.जोशी ने कहा कि उत्तराखंड मे रियल स्टेट को  और बेहतर बनाने के लिये काम करने की जरूरत है.यहॉ की भौगोलिक स्थिति और पर्यावरण को देखते हुए टाउनशिप का निर्माण करने पर विचार किया जाना चाहिए.रियल एस्टेट को टूरिज्म के साथ जोड़कर विकास कार्य करना जरुरी है.

ये भी पढ़ें: मंत्री नंदी के घर शादी में पहुंचे CM योगी और बाबा रामदेव समेत तमाम दिग्गज, मुख्यमंत्री ने दिया उपहार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *