News

नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन! ‘किंगपिन’ समेत सॉल्वर गैंग से जुड़े दो स्टूडेंट गिरफ्तार


NEET-UG Paper Leak Case: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है. इसी क्रम में एजेंसी ने मामले में तीन और गिरफ्तारियां की हैं, जिसमें पेपर लीक गैंग का किंगपिन शशिकांत पासवान भी शामिल है. साथ ही इस गैंग से जुड़े दो छात्र भी हत्थे चढ़े हैं. 

गिरफ्तार हुए छात्र भरतपुर मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट हैं. शशिकांत नाम का किंगपिन पहले गिरफ्तार हुए पंकज और राजू का साथी है. ये सभी लोग पेपर सॉल्व करने के लिए हजारीबाग में 5 मई की सुबह मौजूद थे. जो छात्र गिरफ्तार हुए उसमें से एक फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और दूसरा सेकेंड ईयर का छात्र है. इनकी पहचान कुमार मंगलम और दीपेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. 

19 जुलाई को आरआईएमएस की एक स्टूडेंट को भी लिया था हिरासत में

इससे पहले, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 जुलाई को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में झारखंड के रांची से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया था. 2023 बैच की छात्रा की पहचान राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) की सुरभि कुमारी के रूप में हुई है और वह रामगढ़ जिले की निवासी है. इस छात्रा पर भी 5 मई को हजारीबाग में पेपर सॉल्व करने के लिए मौजूद होने का आरोप है. 

18 जुलाई को पटना एम्स के छात्र गिरफ्तार

वहीं, सीबीआई ने बीते गुरुवार (18 जुलाई) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना के चार एमबीबीएस छात्रों समेत पांच लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था. एम्स-पटना के छात्रों पर नालंदा के कुख्यात ‘सॉल्वर गैंग’ को लीक हुए पेपर को हल करने में मदद करने का आरोप है. मामले में गिरफ्तार पांचवें शख्स की पहचान सुरेन्द्र कुमार के रूप में हुई, जिसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि एम्स-पटना के छात्रों को 5 मई को आयोजित परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर को सॉल्व करने के लिए पटना के एक होटल में ले जाया गया था. 

ये भी पढ़ें: NEET-UG Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन, सॉल्वर गैंग में शामिल छात्रा और एक अन्य शख्स गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *