West Bengal Panchayat Elections Result 2023 Amit Shah Reacts On BJP Performance Against Mamata Banerjee TMC
West Bengal Panchayat Elections Result: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ी जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (14 जुलाई) को कहा कि खून खराबे वाली हिंसा भी बीजेपी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी.
शाह ने ट्वीट किया, ”बीजेपी ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है. ये हमारी पार्टी पर लोगों के किए गए विश्वास का संकेत है. इससे पता चलता है कि जनता का स्नेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के साथ हैं. निश्चित रूप से ये लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी को ये जबरदस्त ऊंचाइयों तक ले जाएंगा.”
Even bloodcurdling violence in West Bengal could not stop the BJP from putting up a stellar performance in Panchayat Election. The BJP nearly doubled its seat tally from the previous election indicating a significant rise in the trust placed by the people.
This shows that the…
— Amit Shah (@AmitShah) July 14, 2023