News

nearly 1000 Indians returned from Violence Hit Bangladesh over Reservation Indian High commission in touch


Bangladesh Protest: बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसा ने देश के हाल को बद से बदतर कर दिया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पूरे देश में कर्फ्यू लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है. इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने खुलासा किया है कि हिंसा के बीच भारत के 1000 नागरिक बॉर्डर या फिर हवाई मार्ग से भारत वापस लौट आए हैं. इनमें से ज्यादातर छात्र हैं जो वहां पढ़ाई के लिए गए थे. बांग्लादेश में ये हिंसक प्रदर्शन नौकरियों में आरक्षण को लेकर हो रहे हैं. 

विदेश मंत्रालय ने जारी किए गए अपने बयान में कहा कि बांग्लादेश में रह रहे 778 भारतीय हिंसा के दौरान बॉर्डर पार करके भारत वापस आ गए हैं. इन लोगों ने भारत आने के लिए अलग-अलग कई साधनों का उपयोग किया है. वहीं 200 ऐसे छात्र हैं जो रेगुलर हवाई जहाज के जरिए अपने वतन वापस लौट आए हैं. बांग्लादेश में स्थित भारतीय उच्चायोग लगातार वहां रह रहे भारतीय छात्रों के संपर्क में है. अभी भी हिंसा के इस दौर में वहां 4000 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं जिनकी मदद भारतीय उच्चायोग कर रहा है. 

बॉर्डर पर बीएसएफ कर रही भारतीयों की मदद

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश में भारत के 15,000 नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से 8500 छात्र हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि वहां रह रहे सभी भारतीय सुरक्षित हैं. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर नागरिक उड्डयन, आप्रवासन, भूमि बंदरगाह और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) भारतीय नागरिकों को आसानी से आने में मदद कर रहा है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हो रहे हिंसा पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. 

हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

बांग्लादेश में छात्रों के प्रदर्शन ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया. इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 100 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार पर आरक्षण को लेकर कई आरोप लगाए हैं. ये प्रदर्शन सिविल सेवा भर्ती नियम के खिलाफ किए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने नरसिंगडी के केंद्रीय जेल में हमला करके सैकड़ों कैदियों को भी बाहर निकाल दिया था. छात्रों का कहना है कि सरकार मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां नहीं दे रही है.

ये भी देखें: नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन! ‘किंगपिन’ समेत सॉल्वर गैंग से जुड़े दो स्टूडेंट गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *