Uttarakhand All Schools And Colleges Will Remain Closed For 4 Days Due To Heavy Rain
Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मानसून (Monsoon) के सीजन में राहत देते हुए अगले 2 दिनों तक छुट्टी का एलान किया गया है. वहीं 17 जुलाई को हरेला पर्व की छुट्टी रहेगी और 16 जुलाई को रविवार के चलते स्कूल बंद ही रहेंगे. इस तरह से प्रदेश में लगातार चार दिनों तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का एलान किया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बारिश हो रही है. मौसम विभाग 14 और 15 जुलाई को भी प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के बाद अब शासन ने भी 14 जुलाई यानी शुक्रवार और 15 जुलाई को स्कूल बंद करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही 16 जुलाई को रविवार और 17 जुलाई को हरेला त्योहार होने की वजह से छुट्टी रहेगी. इस तरह से प्रदेश में इन चार दिनों तक लगातार छुट्टी रहेगी.
भारी बारिश को देखते हुए फैसला
राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएँ यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं. तमाम नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है तो वहीं कई क्षेत्र बाढ़ से जूझ रहे हैं. ऐसे में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को देखते हुये सम्भावित आपदाओं के प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनवाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 22 (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनबाडी केन्द्रों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है, आदेश में कहा गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने जब से संभाली समाजवादी पार्टी की कमान, तब से लगातर हारे चुनाव, जानें- आंकड़े