News

Shashi Tharoor Slams BCCI Over India Cricket Squad for Sri Lanka Tour: Abhishek Sharma Sanju Samson


Shashi Tharoor On India Squad for Sri Lanka Tour: श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार (18 जुलाई, 2024) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने वनडे में संजू सैमसन और टी-20 में अभिषेक शर्मा को नहीं चुनने को गलत ठहराया. 

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ”महीने के आखिर में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का इंटरेस्टिंग सेलेक्शन किया गया. अपने पिछले वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया. वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को सीरिज में नहीं चुना गया.”

उन्होंने आगे कहा, ” भारत के लिए नीली जर्सी में खेलकर सफल होने वाले सिलेक्टर्स के लिए कम महत्व रखते हैं! भारतीय टीम को शुभकामनाएं.” 

भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज. 

भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- IND vs SL: गौतम गंभीर ने मेरे लिए…, कौन है टीम इंडिया के नए कोच का खासम-खास? दे डाला ये अहम बयान

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *