News

Asaduddin Owaisi  On Himanta Biswa Sarma Over Assam Muslim Population 40 Percent Now Matter Of Life and Death


Asaduddin Owaisi On Himanta Biswa Sarma: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की राज्य में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत हो गई वाली टिप्पणी को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया. उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा को देश के शीर्ष पांच झूठ बोलने वालों में से एक बताते हुए सवाल किया कि मुस्लिमों की आबादी को लेकर इतने डरे हुए क्यों हो?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘असम के मुख्यमंत्री भारत के शीर्ष पांच झूठ बोलने वालों में से एक हैं. सच्चाई यह है कि 1951 में असम में मुस्लिम आबादी 24.68 प्रतिशत थी. वह झूठे हैं और असम के मुसलमानों से नफरत करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा, ”2001 में मुस्लिम आबादी 30.92 प्रतिशत थी और 2011 की जनगणना में यह 34.22 प्रतिशत थी. अब 2024 में यह 40 प्रतिशत हो सकती है तो क्या हुआ? उनके झूठ के कारण पूरा प्रशासन मुसलमानों से नफरत कर रहा है.’’

असदुद्दीन ओवैसी ने क्या सवाल किया? 
असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया कि अगर असम में 40 प्रतिशत मुसलमान हैं तो इसमें असंवैधानिक क्या है? उन्होंने कहा, ‘‘आप अल्पसंख्यकों को क्या संदेश दे रहे हैं? आप इस आबादी को लेकर इतने डरे हुए क्यों हैं? वे भारतीय हैं. राजनीतिक रूप से, आपको हारना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि आप असम में बुरी तरह हारेंगे और आपकी पार्टी असम में खत्म हो जाएगी. आपको 40 प्रतिशत मुसलमानों को निशाना बनाने का कोई अधिकार नहीं है.’’

दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (17 जुलाई, 2024) को कहा था कि जनसांख्यिकी परिवर्तन असम में एक बड़ा मुद्दा है. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- ‘हम चुप नहीं बैठेंगे…’, झारखंड में मुस्लिम विधायक की शपथ पर क्यों भड़क गए हिमंत बिस्वा सरमा

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *