Budhni and Vijaypur assembly bye election BJP started preparations appointed in charge ann
MP Assembly Bye Election 2024: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने सीहोर जिले की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने दोनों ही सीटों के लिए प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए हैं.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा विधानसभा 156 बुधनी एवं 2 विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारियों के नाम की घोषणा की है.
घोषणा के अनुसार सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा के लिए प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी बनाया है, जबकि सह प्रभारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को बनाया गया है. इसी तरह विजयपुर विधानसभा के लिए मंत्री एंदल सिंह कंसाना को प्रभारी बनाया गया है, जबकि सह प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे को बनाया गया है.
पूर्व सीएम शिवराज ने खाली की सीट
बता दें मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते 5 बार से बुधनी विधानसभा सीट से विधायक बनते आ रहे थे. 2023 में हुए चुनाव में भी शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से जीत दर्ज की, लेकिन लोकसभा चुनाव विदिशा संसदीय सीट से चुनाव जीतने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने विधायकी पद से इस्तीफा दिया है, तभी से यह सीट खाली है, जिस पर अब उपचुनाव होना है.
बीजेपी में शामिल हुए रावत
इसी तरह विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो 2023 के चुनाव में इस सीट पर रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते, लेकिन लोकसभा चुनाव के पूर्व रामनिवास रावत ने बीजेपी जॉइन कर ली और अब वे मंत्री भी बन गए हैं. उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दिया, जिसके बाद से यह सीट भी रिक्त हैं. अब बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
ये भी पढ़ें: CBI को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- ‘अब लेनी होगी इजाजत’, विपक्षी राज्यों की लिस्ट में हुआ शामिल