PK On Nitish Kumar says Liquor Ban is the reason behind Law and order Deteriorated in Bihar
Prashant Kishor On Law and Order: राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने गुरुवार (18 जुलाई) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके शराबबंदी के निर्णय ने राज्य में कानून और व्यवस्था खराब कर दी और जंगलराज कायम किया. मधेपुरा में उन्होंने जन सुराज के बैनल तले लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.
पीके ने कहा कि आज से समय में जिस तरह से बिहार मे जंगलराज फल फूल रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वो हम सभी के लिए चिंता का विषय है. सभी लोगों को ये समझने की जरूरत है कि बिहार में कानून और व्यवस्था क्यों खराब हुई?
‘लॉ एंड ऑर्डर का हो रहा गलत इस्तेमाल’
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. लॉ एंड ऑर्ड की जो एजेंसियां उनका आधार समय तो शराबबंदी लागू करने में और उसको लाने छिपाने में इस्तेमाल हो रहा है. लोग कहते हैं कि लालू राज में अपराधियों का जंगलराज था, अब नीतीश कुमार के राज में अधिकारियों का जंगलराज है.
‘शराबबंदी करके कानून व्यवस्था कर दी बर्बाद’
प्रशांत किशोर यहीं नही रुके, उन्होंने आगे कहा कि वही नीतीश कुमार हैं जिन्हें कानून और व्यवस्था सुधारने का श्रेय दिया जाता है. आज उन्होंने शराबबंदी और महागठबंधन में शामिल होकर सब बर्बाद कर दिया. दरअसल, प्रशांत किशोर का मानना है कि बिहार में शराबबंद की वजह से कानून व्यवस्था खराब हुई है.
उन्होंने कहा कि बिहार में 2017-18 से कानून व्यवस्था खराब होना शुरू हुई जो अब तक नहीं सुधरी है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण शराबबंदी रही है. जब इसे लागू किया गया तो प्रशासन का आधे से ज्यादा समय तो इसे लागू करने पर लगा दिया गया. अब इसे मंगाने, छिपाने और कमाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने महागंठन की सरकार बना ली. अब नीतीश कुमार के हाथ में कुछ नहीं है. आज की स्थिति में नीतीश कुमार के हाथ में सरकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: NEET पेपरलीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, पटना AIIMS से गिरफ्तार किए चार डॉक्टर