Fashion

Mumbai Rains: receives heavy showers, IMD Weather alert


Mumbai Rains: मुंबई में मानसून की भारी बारिश हो रही है. इस वजह से शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. लोगों ने गांधी मार्केट, दादर, हिंदमाता, परेल, अंधेरी सबवे और सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव की शिकायत की.  यहां ट्रैफिक जाम भी देखा गया. वहीं पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे ने कहा कि लोकल ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से हो रहा है. लेकिन कुछ यात्रियों ने दावा किया कि मध्य रेलवे की ट्रेन सेवाएं 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. उन्होंने बताया कि अरब सागर में सुबह 10.03 बजे 3.78 मीटर और रात 9.35 बजे 3.23 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. 

मुंबईकर ने की शिकायत

एक एक्स यूजर @motormouth786 ने कहा, ‘‘दादर स्टेशन, परेल, हिंदमाता में इस समय पानी भरा हुआ है. कृपया संभलकर यात्रा करें. पूर्व से पश्चिम (दादर, प्रभादेवी, लोअर परेल) मार्ग पर सभी पुल पर जाम लगा हुआ है. बोरीवली या ठाणे से मुंबई की यात्रा करने वाले लोग कृपया ध्यान रखें.’’ 

पिछले दो-तीन दिन हल्की बारिश के बाद बुधवार शाम से बारिश तेज हो गई और उपनगरों की तुलना में मुंबई में अधिक पानी बरसा. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में द्वीपीय शहर में औसतन 83 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी भागों में 45 मिलीमीटर और पश्चिमी क्षेत्रों में 39 मिलीमीटर पानी बरसा. 

मौसम विभाग ने बताया आगे का हाल

आईएमडी ने बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा, ‘‘मुंबई और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.’’

ये भी पढ़ें-

उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का CM शिंदे पर तंज, ‘सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज, फिर भी…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *