IAS Pooja Khedkar Mother Manorama Khedkar Arrested fake identity in hotel named indubai police said She was moving arround cab
IAS Pooja Khedkar Mother Arrested: विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की फरार चल रही मां मनोरमा खेडकर को गुरुवार (18 जुलाई) को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह रायगढ़ के महाड के एक होटल में नकली पहचान के साथ रह रही थीं. इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने कहा, “हमने उसे महाड से हिरासत में लिया है. फिलहाल, पिता दिलीप खेडकर फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को महाड के एक होटल से हिरासत में लिया गया था. जहां पर वह इस होटल में एक शख्स के साथ ठहरी हुईं थीं, जिसे उन्होंने अपना बेटा बताया था. हालांकि, होटल के मालिक का कहना है कि मनोरमा ने अपना नाम इंदुबाई बताया था. वहीं, पुलिस आज (18 जुलाई) गुरुवार को पौड़ में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करेगी.
पिछले कई दिनों से मनोरमा खेड़कर चल रही थी फरार
पिछले दिनों मनोरमा खेडकर का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही थीं. ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत 7 लोगों के खिलाफ दंगा, धमकी और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद से ही वह पुलिस की कार्रवाई के डर से फरार चल रही थी. वहीं, पुलिस भी पूजा खेडकर के परिवार की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
पूजा खेडकर के पिता जबरन वसूली के मामले में 2 बार हुए सस्पेंड
आईएएस पूजा खेडकर की मां के अलावा पिता दिलीप खेडकर के खिलाफ भी एंटी करप्शन ब्यूरो को सबूत मिले हैं, उन्होंने अपनी नौकरी के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप खेडकर को 2018 और 2020 में सस्पेंड़ भी किया गया था. इसके अलावा कम से कम 300 छोटे कारोबारियों ने 2015 में दिलीप खेडकर के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें उन पर जबरन वसूली का आरोप लगाया गया था. दिलीप खेडकर 2020 में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक पद से रिटायर हुए थे. जबकि, साल 2019 की एक शिकायत में दिलीप खेडकर पर एक कंपनी से 20 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था.
जानिए क्या है मामला?
पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार सुबह आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को दंगा, धमकी और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन के एक मामले में रायगढ़ जिले के महाड स्थित एक लॉज से हिरासत में लिया था. ग्रामीण पुणे में पौड पुलिस ने 12 जुलाई को मनोरमा और पूजा के पिता दिलीप खेडकर सहित 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें मनोरमा अपने बाउंसरों के साथ, 5 जून, 2023 को मुलशी तहसील के धधावली गांव में भूमि के मालिकाना हक को लेकर कुछ किसानों के साथ बहस के दौरान .25 वेबली एंड स्कॉट पिस्तौल लहराते हुए दिखाई दे रही थी.
मनोरमा को मजिस्ट्रेट अदालत को किया जाएगा पेश- पुणे ग्रामीण एसपी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पुणे ग्रामीण एसपी पंकज ने बताया, “हमारी टीम ने मनोरमा पर नज़र रख रही थी और गुरुवार की सुबह महाड स्थित लॉज से उसे हिरासत में लिया. हम दिलीप खेडकर की तलाश जारी रखे हुए हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि मनोरमा खेडकर कई जगहों में जाने के लिए प्राइवेट ट्रैक्सी किराए पर ले रखी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक टीम गुरुवार दोपहर को मनोरमा को हिरासत में लेने की कार्यवाही के लिए पौड़ में मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: 7000 जवान, 40 स्पेशल डॉग्स, ड्रोन-हेलिकॉप्टर… आतंकियों का अब होगा खात्मा, शुरू हुआ सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन