PM Modi Fulfilled RSS Dream With Arvind Kejriwal Congress Slams On Delhi Floods Share Photo On Social Media | Delhi Floods: ‘केजरीवाल के साथ मिलकर मोदी ने RSS का सपना किया पूरा’
Delhi Floods: देश के कई राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली में भी भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा कि इस बार पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड टूट चुका है. बाढ़ को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इस बदहाली के लिए एक दूसरे को दोष दिया जा रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने इसे लेकर दोनों ही दलों पर निशाना साधा है. इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें कई दशकों पहले की दिल्ली और आज की पानी से भरी दिल्ली की तस्वीरें लगाई गई हैं.
पीएम मोदी और केजरीवाल पर निशाना
बाढ़ को लेकर चल रही सियासत के बीच कांग्रेस ने ये तस्वीर शेयर कर बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस हमें इतिहास में ले जाना चाहता है इसलिए मोदी ने केजरीवाल के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया! कांग्रेस ने बीजेपी को आरएसएस की मुख्य यूनिट और आम आदमी पार्टी को आरएसएस की अतिरिक्त यूनिट भी कहा है.
एक तरफ कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरा है, वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में विपक्षी बैठक के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी न्योता दिया है. अब सवाल ये है कि कांग्रेस का AAP को लेकर ये तीखा रुख विपक्षी एकता पर कितना असर दिखाता है.
पवन खेड़ा ने भी उठाए सवाल
बाढ़ के हालात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी बीजेपी और आम आदमी पार्टी को घेरा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने कहा कि पिछले कई सालों से हमने देखा कि ब्लेम गेम चल रहा है. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो चिट्ठी लिख रहे हैं कि बैराज से पानी नहीं छोड़ा जाए, आप क्या चाहते हैं कि हरियाणा डूब जाए? कांग्रेस नेता ने कहा कि ये ब्लेम गेम नहीं चलेगा.