varanasi bjp mla sushil singh support keshav prasad maurya statement CM Yogi Adityanath ann
UP Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यूपी भाजपा में सियासी खींचातानी के कयास लगाए जा रहे हैं. चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह का भी बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन किया और कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सरकार से बड़ा संगठन होता है, किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है.
बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हमारी जानकारी में संगठन में कोई समस्या नहीं है. यह जरूर है कि बीते चुनाव में जो परिणाम आया है वह थोड़ा हमारे अनुसार नहीं है. लेकिन वास्तव में सरकार से बड़ा संगठन ही होता है और किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है. अगर कोई भी विधायक कोई भी व्यक्ति को कुछ समस्या आती है तो यह उनका विषय है.
2027 के चुनाव को लेकर कही ये बात
सुशील सिंह ने कहा, आज आदरणीय योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया हैं. 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का जो भी निर्णय होगा वह सभी को मान्य होगा. हमें उम्मीद है कि अगला चुनाव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में होगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग गुमराह हो गए थे उन्हें लगता था कि सरकार संगठन से बड़ी है.
भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि दरअसल जो लोग भी गुमराह है और जो अधिकारी गुमराह हैं, जो कर्मचारी गुमराह है उन्हें यह लगता है कि सरकार संगठन से बड़ी है, ये लोग भ्रम में है. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता अच्छी तरह से जानते हैं कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. यह कोई विषय ही नहीं है ना ही कोई मुद्दा है. और अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह भी बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा. हमारा प्रदेश नेतृत्व इस पर गंभीर है.
इस दौरान बीजेपी विधायक ने यूपी की आगामी दस सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भी दावा किया. उन्होंने कहा कि हम इन सभी सीटों पर इस बार जीत हासिल करेंगे. दरअसल यूपी में इन दिनों बीजेपी के बीच मचा घमासान सुर्खियों में हैं. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कई नेता खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
‘बिल्ली के भाग्य से छींका नहीं टूटेगा’, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिर किया कांग्रेस पर तीखा हमला