Bengaluru mall security guard stop farmer with dhoti who came to watching kalki movie
Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक किसान को मॉल में सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं मिली, क्योंकि उसने धोती पहन पहन रखी थी. ये मामला शहर के जीटी वर्ल्ड मॉल की बताई जा रही है. वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया. इसके बाद किसान का समर्थन करने कई कन्नड़ संगठन आ गए और उन्होंने मॉल के मैनेजमेंट को लेकर जमकर विरोध भी किया.
दरअसल, किसान नागराजप्पा अपने परिवार के साथ मॉल में फिल्म देखने गया था. जिसके लिए मॉल में स्थित थिएटर्स की टिकट भी उनके पास थी. जानकारी के मुताबिक, जब वह और उनके बेटे ने गार्ड को टिकट दिखाते हुए जाने देने की रिक्वेस्ट की तो गार्ड ने उनके साथ बदसलूकी भी की. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो कन्नड़ संगठन के कई सदस्य धोती पहनकर आए और उन्होंने इसका जमकर विरोध भी किया. मामला जब बढ़ा तो आनन-फानन में मॉल में पुलिस फोर्स तैनात की गई.
मॉल मैनेजमेंट ने मांगी माफी
मॉल में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इस दौरान कहा कि मॉल मैनेजमेंट माफी मांगे, वरना पुलिस में शिकायत की बात कही है. इसके बाद किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देख मॉल के इनचार्ज ने उस किसान को बुलाया और उनसे माफी मांगी. मॉल के अधिकारियों को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने किसान को शॉव ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
Elderly farmer denied entry to GT world shopping mall in #Bengaluru cuz he was wearing a Dhoti 🤷🏻♂️ Fakeerappa, a farmer in his 70’s was hoping to watch a movie with his family, had booked his ticket prior, but was stopped at the gates of @gtworldmall Magadi rd cuz of his attire! pic.twitter.com/VxpuCcyYzu
— Preetham daivik (@Preetham80621) July 17, 2024
सिक्योरिटी गार्ड ने दी ये सफाई
मॉल में हुई इसका घटना को लेकर सिक्योरिटी गार्ड ने भी अपनी सफाई दी है. उनक कहना था कि जब किसान मॉल के अंदर आए तो उन्होंने अपनी धोती ऊपर कर ली. किसान के ऐसा करने से वहां मौजूद महिलाओं ने इसकी शिकायत गार्ड से कर दी.
#WATCH | Karnataka: A group of farmers, along with pro-Kannada organisation, protests in front of GT World Mall in Bengaluru, alleging denial of entry to a farmer who was wearing ‘dhoti’. pic.twitter.com/dhf6LPOou4
— ANI (@ANI) July 17, 2024
इसी पर एक्शन लेते हुए उन्होंने किसान को मॉल के अन्दर जाने से रोका. हालांकि किसान के बेटे का कहना था कि जब वह अपने पिता के साथ मॉल जा रहे थे तो गार्ड ने उन्हें धोती में देखते ही अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.
ये भी देखिए: ओमान के पास समुद्र में डूब गया था तेल का टैंकर, 16 में 9 क्रू मैंबर को सुरक्षित बचाया, 7 की तलाश जारी