Fashion

doda encounter constable ajay singh naruka Before martyrdom given leave to go home ann


Constable Ajay Singh Naruka: जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं.  इसमें दो जवान राजस्थान के शेखावाटी रीजन के झुंझुनू जिले के रहने वाले थे. हमले में शहीद हुए झुंझुनू के दूसरे जवान अजय सिंह नरूका को शहादत से पहले ही घर जाने की छुट्टी मंजूर हो चुकी थी, लेकिन कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. अजय सिंह आतंकी ऑपरेशन के लिए तीन दिन रुकने को तैयार हो गये और इसी दौरान उनकी शहादत हो गई.

झुंझुनू के भासावता कलां गांव के सिर्फ छब्बीस साल के नौजवान अजय सिंह नरूका को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून सवार था. पिता कमल सिंह नरूका भी सेना से रिटायर है.

कमल सिंह जम्मू कश्मीर में भी तैनात रहे थे. पिता ने कमल सिंह को दूसरी नौकरी करने की सलाह दी लेकिन वो नहीं माने और साल 2018 में सेना में भर्ती हो गये. अब उनकी शहादत पर पूरा गांव गमगीन है. अजय पूरे गांव के लड़के थे.

परिवार में अजय से पहले भी हो चुकी है शहादत 
अजय की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं है. अजय के परिवार में भी काफ़ी लोग सेना में है और परिवार में अजय से पहले भी शहादत हो चुकी है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को बहादुरी के लिए सेना मेडल भी मिल चुका है. अजय सिंह नरुका का पार्थिक शरीर कल (17 जुलाई) को सुबह 9:15 बजे सिंघाना से भैसावता पहुंचेगा. वहां से शहीद के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: पटरी बदलने पर नहीं लगेगा ट्रेन में झटका, 160 की स्पीड पर भी बदल जाएगी पटरी, जानें पूरी डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *