Tejashwi Yadav Nitish Kumar Bihar Police SIT statement on Mukesh Sahani father murder Case ann
Mukesh Sahani Father Murder: बिहार की सियासत में मंगलवार की सुबह बुरी खबर लेकर आई. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया. मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद दरभंगा से लेकर पटना तक पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस शव को जब्त कर सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई. सीएम नीतीश खुद इस मामले में पुलिस आलाधिकारी को निर्देश दिए. साथ ही इस मुद्दे पर बिहार की सियासत भी गरमा गई. नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. वहीं, अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ है? सबकुछ 10 प्वाइंट में जानिए.
- 1. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के 72 वर्षीय पिता जीतन सहनी की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर रात हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह इनका शव दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके आवास से बरामद किया गया.
- 2. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस छानबीन में जुट गई. सीएम नीतीश के निर्देश के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी.
- 3. सीसीटीवी के फुटेज की जांच के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते की टीम भी घटनास्थल पहुंच कर जांच की. लोगों से इस मामले में किसी प्रकार की सूचना देने के लिए दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं.
- 4. घटना की जांच को लेकर एडीजी पुलिस मुख्यालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि कमरे के भीतर तीन गिलास भी पाया गया है, इनमें कुछ तरल पदार्थ पाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. घर में तीन बाइक भी मिली हैं. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर एक आलमारी मिली है. वहां से कुछ रुपये और कागजात भी बरामद किये गये हैं. इन सबकी जांच की जा रही है.
- 5. एसआईटी प्रमुख दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने बताया कि चोरी का विरोध करने पर हत्या हुई या राजनीतिक कारणों से हत्या हुई? इसकी पुष्टि हम लोग अभी नहीं कर सकते हैं. हो सकता है हत्या का कारण कोई तीसरा एंगल हो. सभी एंगल से जांच की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगे. एक बार जांच हो जाए. हत्याकांड के कई सबूत मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
- 6. वहीं, पिता की हत्या की खबर सुनकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुंबई से पटना और फिर दरभंगा पहुंचे. पिता का शव देखकर सहनी भावुक हो गए. मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.
- 7. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी से बात की और इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
- 8. विपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी के पिताजी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘प्रदेश में आतंक का राज स्थापित हो चुका है. निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन की सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहें, जहां चाहें, जैसे चाहें, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है.’
- वहीं, इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा सहित प्रदेश के करीब सभी नेताओं ने मुकेश सहनी को फोन कर सांत्वना व्यक्त की.
- 9. इस हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब लोगों को पता चला कि यह वारदात हुई है. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई. प्रशासन की तरफ से अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच में लग गए. ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश सहनी के पिता का स्वभाव बहुत अच्छा था. उनकी किसी से कोई लड़ाई भी नहीं थी. ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में इस तरह की घटना आज तक कभी नहीं घटी.
- 10. दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में मंगलवार की रात में जीतन सहनी का दाह संस्कार हुआ. बड़े बेटे मुकेश सहनी ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, मदन सहनी सहित कई दलों के विधायक और नेता मौजूद रहे. इससे पहले गांव के लोगों ने जीतन सहनी को अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी.
ये भी पढे़ं: जीतन सहनी हत्याकांड: लाल बक्से में बंद है खूनी खेल का ‘राज’? जानिए DIG बाबू राम ने क्या कहा