Haridwar District Magistrate and District Administration inspected Kanwar kawad Patti in Uttarakhand ann
Uttarakhad Kawad Yatra News: 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे कावंड़ मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से आज कांवड़ मेला क्षेत्र में आने वाले नहर पटरी और डाक कावंड़ के लिए पार्किंग हेतु उपयोग में आने वाले बैरागी कैंप का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कावंड़ मेले को लेकर लाइट,शौचालय, शिविर और पेयजल के शेष रह गए कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए.
इस बार हरिद्वार पुलिस की तरफ से कावंड़ में लेकर आने वाले कांवड़ियों श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसमें आने वाले कांवड़ियों को उनके नजदीक पार्किंग की जानकारी मिल सकेगी.
कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट
आज हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले के अन्य आलाधिकारियों के साथ कावंड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैरागी पार्किंग ओर कावंड़ पटरी का निरीक्षण किया. इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा 22 तारीख से कावड़ मेला शुरू हो रहा है. कावड़ मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं. आज एक बार फिर कावड़ मेले की तैयारी को लेकर बैरागी कैंप, कांवड़ पटरी मार्ग का निरीक्षण किया गया.
बैरागी कैंप का भी किआ निरीक्षण
डीएम ने बताया कि बैरागी कैम्प जहां पर डाक कावंड़ के दौरान भारी मात्रा में गाड़ियों की पार्किंग कराई जाती है उसका भी निरीक्षण किया गया. बैरागी कैंप की सफाई व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था और पार्किंग से गाड़ियों की निकासी की व्यवस्था को देख गया. उन्होंने कहा टॉयलेट की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत हुई और अधिकारियों को शौचालयों की लगातार साफ सफाई की जाती रहे, गंदगी न हो उसको लेकर भी खास ध्यान रखा जाए ऐसे निर्देश दिए गये हैं.
5500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगेंगे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि कावड़ मिले 2024 में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 14 सुपर जोन के साथ साथ 33 जोन ओर 161 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें लगभग 5500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगेंगे. उन्होंने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान सभी जोनल मजिस्ट्रेट को उनके स्थान पर जाकर विस्तार से जानकारी दी जा रही है. साथ ही कहां-कहां पुलिस बल की तैनाती रहेगी इसकी भी जानकारी अधिकारियों को दी जा रही है.
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस बार कांवड़ मेले के दौरान आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष तौर पर क्यूआर कोड जारी किए गए हैं, जो जगह-जगह लगे बैनरों ओर पैम्फलेट पर प्रकाशित किया जाएगा, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को उनके नजदीक की पार्किंग की जानकारी मिल सकेगी. इसमें नुकीले प्रकार की सभी वस्तुओं पर हम लोगों ने टोटल बैन लगाया गया है, जो साइलेंसर विहीन वाहन है उसमें भी पूर्णतः हमारे द्वारा प्रबंधित किया गया है. अगर ऐसी चीज हमारी नजर में आती है पाई जाती है उसमें तत्काल हमारे द्वारा सीज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मोहित यादव अपहरण कांड में पुलिस को नहीं मिली सफलता, भूख हड़ताल पर बैठ सपा के तीन विधायक