News

Congress Ajoy Kumar reply amit shah Stop taking support from TDP Chandrababu Naidu JDS on muslim reservation in karnataka ann


Congress Reply Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (16 जुलाई 2024) को हरियाणा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कार्नाटक में मुस्लिम आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा था. अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जवाब दिया है. कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह सिरियल लायर (झूठे) हैं. अगर ये टीडीपी और जेडीएस को ये बातें बोल दें तो इनकी सरकार ही गिर जाएगी.”

चंद्रबाबू नायडू और JDS से समर्थन लेना बंद करें अमित शाह

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा, “अमित शाह पहले चंद्रबाबू नायडू और जेडीएस से समर्थन लेना बंद करिए फिर इस तरह की बात कीजिए. अगर अमित शाह ऐसे बोलेंगे तो पीएम मोदी खुद अमित शाह को ही पार्टी से निकाल देंगे.” 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, त्रिपुरा में कांग्रेस के नेताओं पर हमले हो रहे है. यहां आतंकवादी गतिविधि शुरू कर दी गई है. यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है और यही लोग हमला करवाते है. बीजेपी के लोग हमला कर रहे है. मणिपुर मे दो समुदाय को लड़वा दिया. सरकार बनाने के लिए अब यही त्रिपुरा में कर रहे है. इन चीजों से देश असुरक्षित हो रहा है.”

‘त्रिपुरा में तोड़े जा रहे कांग्रेस ऑफिस’

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने आरोप लगाया, “त्रिपुरा में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा जा रहा है. हमारे दफ्तर तोड़े जा रहे है. ये सिर्फ इसलिये हो रहा है, क्योंकि पंचायत चुनाव आ रहे है. यहां सोमालिया से भी बदतर हालात हो गए हैं. बीजपी ने ये ठान लिया है कि जो भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा उसे वे मार देंगे.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए 38 दिन हो चुके हैं, इस दौरान 9 बड़े आतंकी हमले हुए हैं. एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए. पिछले 38 दिनों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं. लगातार हो रही ये घटनाएं जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात बयां कर रही हैं. ये हमले बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग डर और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.”

ये भी पढ़ें : क्या भारतीय सेना के 30 सैनिकों पर चलेगा हत्या का मुकदमा? नागालैंड सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *