News

NEET paper leak case CBI Arrested Two more people from patna and hazaribagh


NEET Paper Leak:  नीट पेपर लीक केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने मंगलवार (16 जुलाई) को मामले से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को बिहार की राजधानी पटना और हज़ारीबाग़ से गिरफ्तार किया गया है.

सीबीआई के मुताबिक, पटना से गिरफ्तार पंकज सिंह ने ट्रंक से पेपर चोरी किए थे, जिन्हें बाद में लीक किया था. इसके अलावा आरोपी पंकज सिविल इंजीनियरिंग कर चुका है. वहीं, हज़ारीबाग़ से गिरफ्तार राजू पर आरोप है कि उसने लीक पेपर को बांटा था.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर HC को मिले नए चीफ जस्टिस, कोटिश्वर सिंह को हुई नियुक्ति, मद्रास HC को भी मिला नया जज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *