Haryana Assembly Election 2024 Amit Shah Haryana visit Bhupinder Singh Hooda meets sonia gandhi
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की है. केंद्रीय गृह मंत्री का हरियाणा दौरा और हुड्डा की सोनिया गांधी से मुलाकात विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज 17 दिन में हरियाणा का दूसरा दौरा है. बीजेपी 19 विधानसभा सीटों वाले दक्षिणी हरियाणा में अमित शाह का सम्मेलन करवा रही है. इस सम्मेलन के जरिए 21 फीसदी ओबीसी वोटर को साधने की कोशिश की गई है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.
नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में पहली बार पिछड़े और गरीब परिवार से एक मुख्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने पिछड़े और दलित समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया. न ही उन्हें मान-सम्मान दिया. उनकी सोच हमेशा एससी-एसटी विरोधी रही है. उन्होंने हमेशा क्षेत्रवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है.
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले हुड्डा?
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद प्रतिक्रिया आई है. हुड्डा से जब मुलाकात को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनसे मिलता रहता हूं, लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आया और हरियाणा विधानसभा चुनाव जो होने वाला है, उस पर चर्चा हुई है. कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. हरियाणा की 36 बिरादरी मन बना चुकी है कि अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी.
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस में बीजेपी सरकार के खिलाफ ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान कार्यक्रम भी चला रही है. इसके जरिए प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार को घेरा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Haryana: ‘कांग्रेस बाप-बेटा प्राइवेट…’, हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा का हुड्डा परिवार पर निशाना