‘क्या यही नीतीश कुमार का सुशासन है?’, मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले पप्पू यादव
Pappu Yadav Reaction on Mukesh Sahani Father Murdered: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish Government) को घेरा है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार (Bihar Government) के सभी नेता अपराधियों का साथ दे रहे हैं. बिहार के हर जिले में हत्या का सिलसिला चल रहा है. बिहार अपराधियों के चंगुल में है. क्या यही नीतीश कुमार का सुशासन है?
पप्पू यादव ने कहा, “बिहार अब अपराध का अड्डा बन गया है. मैं मुकेश सहनी जी के पिता के हत्यारों की जल्द से जल्द पकड़े जाने के लिए पुलिस से आग्रह करता हूं. राज्य सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है.”
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन
सहनी जी की दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के
रावणराज का पुख़्ता प्रमाण हैहत्या दर हत्या से कोहराम मचा है,नीतीश जी के
शासन का इकबाल खत्म हो गया है।अब प्रशासन
अपराधियों के बजाय निर्दोषों को फंसाने का निज़ाम
बन गया है।मुकेश जी के हम साथ हैं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 16, 2024
‘दरभंगा में निर्मम हत्या रावणराज का प्रमाण’
वहीं पप्पू यादव ने इस घटना को लेकर मंगलवार को एक्स पर लिखा, “पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जीतन, सहनी जी की दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख्ता प्रमाण है, हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है. अब प्रशासन अपराधियों के बजाय निर्दोषों को फंसाने का निजाम बन गया है. मुकेश जी के हम साथ हैं.”
यह भी पढ़ें- Mukesh Sahani Father Murder: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की दरभंगा में हत्या, घर में मिली लाश