नहीं देखी होगी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ये 10 अनदेखी तस्वीरें, 5वीं देखकर छूटेगी हंसी तो 7वीं को कहेंगे-क्यूट जोड़ी
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने बीते दिन अपनी शादी की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है. इस मौके पर श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन की कुछ पुरानी तस्वीर के साथ स्पेशल मैसेज शेयर किया है, जिस पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. लेकिन हम आपके लिए बॉलीवुड के दिग्गज की 10 ऐसी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको भी कपल की बॉन्डिंग और रिश्ते की मजबूती का पता लग जाएगा. इतना ही नहीं कुछ तस्वीरें देख आप की हंसी भी छूटेगी. साल 1973 में एक-दूसरे से शादी करने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली तस्वीर बेटी श्वेता बच्चन द्वारा 50वीं सालगिरह पर शेयर की गई है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस साड़ी में तो वहीं अमिताभ बच्चन फ्लोरल प्रिंट शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देख रहे हैं.
<script
दूसरी तस्वीर कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर शेयर की थी, जो कि उनकी शादी की तस्वीरों का एक कोलाज खा. इसमें कपल को दूल्हा और दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है.
<script
तीसरी तस्वीर दोनों स्टार्स की जवानी की एक ब्लैक एंड वाइट क्लोजअप तस्वीर है, जिसे बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर किया है.
<script
चौथी तस्वीर अमिताभ और जया बच्चन के हनीमून की है, जिसमें दोनों विंटर आउटफिट में कैमरे के लिए पोज देते हुए दिख रहे हैं. यह भी तस्वीर बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने शेयर की थी.
<script
पांचवी तस्वीर में दोनों स्टार्स दिल खोलकर हंसते हुए दिख रहे हैं. वहीं दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग दिख रही है.
<script
छठी तस्वीर में जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के बालों में कंघी करते हुए दिख रही हैं. वहीं इस खरी तस्वीर को बेटी ने शेयर किया है.
<script
सातवीं तस्वीर बिग बी ने कुछ दशक पहले दीवाली की शुभकामनाए देते हुए अपनी और जया बच्चन की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों फूलझ़ड़ी जलाते हुए नजर आ रहे थे.
<script
आठवीं तस्वीर भी एक फिल्म के सीन का लग रहा है, जो कि एक क्लोजअप तस्वीर है.
<script
नौंवी तस्वीर बेटे अभिषेक बच्चन ने भी प्यार में एक-दूसरे को टकटकी लगाए देख रहे कपल की एक प्यारी पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
<script
दंसवी तस्वीर में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन घर पर चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों की हालिया तस्वीर लग रही है.
<script
बता दें, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन सिलसिला, शोले, जंजीर, चुपके चुपके, और कभी खुशी कभी गम सहित कईं क्लासिक्स फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, जिन्हें फैंस ने भी काफी पसंद की है.
वीडियो: ‘ब्लडी डैडी’ का मूवी रिव्यू