Delhi Police return Mother Smile by Recovering Kidnapped Innocent Police Arrested Accused ANN
Delhi Crime News Today: दिल्ली पुलिस ने 4 साल के मासूम के किडनैप की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में सड़क पर रहकर गुजर बसर करने वाली एक महिला के 4 साल के बच्चे का किडनैप हो गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दो दिनों की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मासूम का पता लगाकर उसको बरामद कर लिया. पुलिस ने मासूम का किडनैप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्ता सूचना पर पुलिस का एक्शन
आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और 13 जुलाई की देर रात उन्हें गुप्त सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें उन्हें पता चला कि आरोपी इस वक्त बनखंडी मंदिर के नजदीक गांधी पार्क के पास मौजूद है और पुरानी दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की फिराक में है.
इस सूचना पर एसआई योगेश कुमार और सुरेश कुमार की टीम तुरंत एक्टिव हो गई. पुलिस ने गांधी पार्क इलाके को घेर लिया और आरोपी को दबोच कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.
पूछताछ में आरोपी शेखू (53) ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह वर्तमान में गांधी पार्क, चांदनी चौक इलाके के आसपास रह रहा है.
हत्या की आरोप में जेल जा चुका है किडनैपर
आरोपी ने बताया कि वह अपनी साली की हत्या के मामले में 6-7 साल की जेल काट कर हाल ही में बाहर निकला है, लेकिन जेल से बाहर आने पर पता चला कि उसकी पत्नी दो बच्चों समेत उसे छोड़ कर रुड़की में अपने मां-बाप के पास चली गयी. जिसके बाद वह ड्रग्स का नशा करने लगा और दिल्ली आ गया.
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह यहां भीख मांगकर और चोरी करके अपना गुजारा कर रहा था. उसने बताया कि कुछ दिनों पहले ट्रेन ने उसके बड़े बेटे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद वह और ज्यादा नशा करने लगा.
बच्चे को बेचने मेरठ ले जा रहा था आरोपी
इसी दौरान उसकी नजर बच्चे और उसकी मां पर पड़ी. आरोपी ने बच्चे को बेचकर पैसे बनाने के इरादे से उसके अपहरण की योजना बनाई और जैसे ही उसे मौका मिला, उसने मां के साथ सो रहे मासूम का अपहरण कर लिया.
वह बच्चे को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर बेचने के लिए मेरठ ले जाने वाला था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए मासूम बच्चे को चाइल्ड होम भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 32 सप्ताह की गर्भवती महिला को मिली अबॉर्शन की इजाजत, दिल्ली HC का फैसला