Bihar bhagalpur bride cousin brother shot dead groom uncle in wedding ceremony ann | Bhagalpur News: शादी में दूल्हे के मौसा की हत्या, बिन ब्याह के लौटी बारात, रो-रोकर बोली दुल्हन
Murder In Bhagalpur Wedding Ceremony: भागलपुर जिला के नवगछिया में एक शादी समारोह में दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा को गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई और दुल्हन का फुफेरा भाई तमंचा लहराते हुए फरार हो गया. मामला भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के शिवमन्दिर टोला का है, जहां एक विवाह समारोह में मामुली विवाद के चलते शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और लड़की दुल्हन बनी यूंहीं बैठी रह गई.
बिना शादी के वापस लौट गए बाराती
बताया जाता है कि जिस वक्त ये वारदात हुई, तब जयमाला कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाराती बिना शादी किए वापस लौट गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के शिवमन्दिर टोला के अर्जुन मंडल की पुत्री पिंकी कुमारी की शादी बीती रात 14 तारीख को भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार से होने वाली थी.
बारात दुल्हन के गांव पहुंचने के बाद दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. बारात चढ़ने जा रही थी तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी, लेकिन दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पाएगी क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. बस इसी मुद्दे को लेकर दुल्हन के फुफेरे भाई और दूल्हे के मौसा के बीच विवाद शुरू हुआ तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
मेंहदी लगे हाथ देखकर रोती रही लड़की
मृतक की पहचान कहलगांव के आमापुर, त्रिमुहान् चौक निवासी विनोद मंडल के रूप में हुई है. घटना के बाद विवाह समारोह में चीख पुकार मच गई. शादी समारोह के बीच हुई इस घटना के बाद शादी भी रुक गई और शादी का सपना संजोए पिंकी अपने हाथों की मेंहदी देखकर रोए जा रही है. उसका कहना है कि इसमें मेरा क्या कसूर है? वहीं दुल्हा दीपक कुमार ने कहा कि मेरी शादी होने वाली थी, हम बारात लेकर आए थे. मेरे मौसा को सिर में गोली मार दी गई है. मेरे मौसा का नाम विनोद मंडल है. घटना के बाद शादी नही हो पाई.
दुल्हे ने बताया कि पिंकी कुमारी से मेरी शादी होने वाली थी. रात के 11 बजे हमलोग गांव आ गए थे. जिससे बाद थोड़ा नोकझोंक हुई और मेरे मौसा को गोली मार दी गई. आरोपी लड़की का फुफेरा भाई है. जिसका नाम साजन कुमार है. दुल्हन पिंकी कुमारी ने कहा की कैसे क्या घटना हुई मुझे कुछ भी पता नहीं चला. शादी नहीं हो पाई. शादी समारोह के दौरान मर्डर हो गया, जिससे कारण शादी नहीं हो पाई. दुल्हन की मां गुंजन देवी ने कहा कि हमलोग शादी की विधि विधान कर रहे थे इसी दौरान लोग इधर उधर दौड़ने लगे. जब तक हम पहुंचे तब तक मर्डर हो चुका था. घटना में लड़के के मौसा की हत्या हुई है. घटना क्यों हुई ये मुझे नहीं पता.
आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
पूरे मामले में नवगछिया सीडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि बीती रात पीरपैंती से बारात आई थी. दीपक कुमार के घर के मोड़ के पास रास्ता थोड़ा कंजेस्टेड था, वहां बाराती गाड़ी दरवाजे तक लाने के लिए विवाद हुआ. उसी में लड़की पक्ष के रिश्तेदार ने फायरिंग की, जिसमें लड़का के मौसा की मृत्यु हो गई है. उन्होंने उसका विरोध किया था उसी दौरान नोक झोंक हुई और लड़की पक्ष के रिश्तेदार ने गोली मार दी. मृतक का नाम विनोद मंडल है, वो कलहगांव के रहने वाले हैं. गोली मारने वाले और उसके सहयोगी की पहचान कर ली गई है. उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: RJD के पूर्व मंत्री छेदी लाल राम हथियार के साथ गिरफ्तार, गुर्गों के साथ जमीन पर कब्जा करते हुए पकड़े गए