Jharkhand Assembly Election 2024 Babulal Marandi Allegation on CM Hemant Soren Issue of Law and Order BJP ANN
Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार (14 जुलाई) को धनवार विधानसभा में पार्टी की ओर से आयोजित अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया.
इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमले किए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायक पुलिसकर्मियों और राज्य के अनुबंध कर्मियों के सामने लंबे-चौड़े वादे किए थे लेकिन, आज हेमंत सोरेन इनकी तरफ देख भी नहीं रहे.
‘सरकार युवाओं को नौकरी देने में नाकाम’
प्रदेश की सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ये सरकार आंदोलन कर रहे कर्मचारियों पर सरकार लाठियां भांजने का काम कर रही है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चुकी है. उन्होंने कहा, “प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते रोजगार के अवसर सृजित नहीं हो रहे हैं.”
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की सरकार ने नौजवानों को ठगने का काम किया है, सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा नहीं किया. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, कहा था कि रोजगार नहीं दिया तो भत्ता देंगे. लेकिन, सरकार ने ना तो रोजगार दिया और ना ही कोई भत्ता.
बाबूलाल मरांडी ने किया जीत का दावा
झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा, “इस सरकार ने नौकरी देने की बजाए नौकरी बेचने का काम किया है. इस सरकार ने नौजवानों को भी लूटने का काम किया है. हमें ऐसी लुटेरी सरकार को उखाड़ फेंकना है.” उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनानी है.”
आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए मरांडी ने कहा, “हमें जीत का संकल्प लेकर लोगों के बीच जाना है. प्रदेश की हालत क्या है, वह किसी से छिपी नहीं है.” उन्होंने कहा कि हमें यहां से एक संकल्प लेकर जाना है कि इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे. मैं यहां आप सभी से यही निवेदन करने के लिए आया हूं.
ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान का इंडिया गठबंधन पर बड़ा बयान, ‘BJP इनकी…’