Fashion

Flood in Muzaffarpur due to rise in water level of Bagmati river ann


Bihar Flood: बागमती के जलस्तर में वृद्धि के साथ मुजफ्फरपुर के दर्जनों पंचायत का संपर्क भंग हो गया है. कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया है. स्कूल और कॉलेज में पानी जमा हो गया है. लगातार हुई बारिश और नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार वर्षा के बाद एक बार फिर से बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

मुजफ्फरपुर में लगातार बारिश से बढ़ी परेशानी

बता दें कि बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद बागमती के जल स्तर में करीब एक फीट की वृद्धि होने के साथ मुजफ्फरपुर वासियों की समस्या बढ़ गई है. पश्चिमी भाग में स्थित बांध होने के कारण बकुची के डिग्री कालेज पानी से घिर गया है. इसी के साथ कालेज के बरामदे के अलावा वर्ग कक्ष में भी पानी प्रवेश कर गया है और क्लास में लगभग दो फीट पानी लग गया है.

इसके साथ साथ ही स्कूल में भी बाढ़ का पानी तेजी से प्रवेश कर गया है. लोगों की रोजी रोटी और काम पर असर पड़ना शुरू हो गया है.

बाढ़ को लेकर अलर्ट मोड पर है प्रशासन- एसडीएम 

बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए पूर्वी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कुछ जगहों पर पानी प्रवेश किया है. बागमती नदी अभी खतरे के निशान के नीचे है. मौके पर अंचल अधिकारी कैंप कर रहे हैं और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट पर है. इसके साथ लोगों की आवाजाही के लिए नाव का प्रबंध कराया गया है. कुछ खेतों में पानी आया है. अभी हालात सामान्य है और आने वाली चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें: Tutla Bhawani Waterfall: बरसात में मां तुतला भवानी के परिसर में जुटी भीड़, झरने में नहाने के लिए उमड़े सैलानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *