Fashion

Khandwa station Train operations will remain closed for the next 8 days know the reason ann


Khandwa Rail News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! मध्य प्रदेश के दिल्ली मुंबई मार्ग पर पड़ने वाला, देश के इकलौते चार जोनों को जोड़ने वाले खंडवा जंक्शन पर फिलहाल ट्रेनों का संचालन लगभग बंद कर दिया गया है, या कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल यहां 30 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो वहीं इतनी ही ट्रेनों का रूट डायवर्ट करते हुए उन्हें इटारसी या भुसावल के रास्ते से गुजारा जा रहा है, और यह स्थिति अगले 8 से 10 दिनों तक रहने वाली है. 

हालांकि इस दौरान कुछ लंबी दूरी की गाड़ियों को जरूर यहां से गुजारा जाएगा, लेकिन आगामी 21 एवं 22 तारीख को यहां पर मेगा ब्लॉक लिया जाना है. जिस दौरान पूरी तरह से ट्रेनों का यहां से संचालन बंद रहेगा. रेलवे सूत्रों की मानें तो, यह पूरा कार्य गेज कन्वर्जन के बाद सुरक्षा की दृष्टि से करवाया जा रहा है, जिसके बाद खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन आधुनिक सिग्नल प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा. तो वहीं इससे रेलवे की सुरक्षा भी अचूक बनेगी. हालांकि तब तक यात्रियों को कुछ समस्याओं का सामना तो जरूर करना पड़ सकता है.

गेज कन्वर्जन का चल रहा है काम
इधर खंडवा में किए जा रहे हैं इंटरलॉकिंग और मेगा ब्लॉक को लेकर यहां के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि फिलहाल खंडवा अकोला और सनावद के बीच गेज कन्वर्जन का काम चल रहा है, और इसी के चलते खंडवा पर प्लेटफार्म क्रमांक 4 और 5 तैयार भी हो गए हैं, और यहां ट्रैक भी डल चुका है, और उस पर सनावद से खंडवा के बीच ट्रेन भी चल रही है. 

पिछले 10 दिनों से कर रही है  प्री इंटरलॉकिंग का कार्य 
इसके साथ ही यहां का मीटरगेज का जो क्षेत्र था, वह पहले नांदेड़ डिविजन के अंतर्गत आता था, जिसे अब रेलवे द्वारा भुसावल डिविजन को ट्रांसफर कर दिया गया है. तो इसीलिए इसमें आने वाले सभी छह स्टेशनों को जोड़ते हुए रेलवे के द्वारा यहां पर यार्ड रिमोल्डिंग का कार्य शुरू किया गया है. इसके अंतर्गत रेलवे यहां प्री इंटरलॉकिंग का कार्य पिछले 10 दिनों से कर रही है, और आने वाली 21 और 22 तारीख को रेलवे के द्वारा यहां पर मेगा ब्लॉक लेकर इस कार्य को पूरा किया जाएगा. 

इस काम के बाद यहां भुसावल से सीधे खंडवा सनावद की बीच के ट्रेन के रूट को जोड़ दिया जाएगा, और इस इंटर लॉकिंग के काम के बाद रेलवे द्वारा खंडवा स्टेशन पर आधुनिक सिग्नल प्रणाली का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. 

यह होगा फायदा
वहीं मनोज सोनी ने बताया कि चूंकि खंडवा स्टेशन पर कई ट्रैकों को फिलहाल खोल दिया गया है, और उन पर सुधार कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने यहां ब्लॉक लिया है, और इसी के चलते यहां कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. तो कई ट्रेनों को रतलाम और इटारसी होते हुए डाइवर्ट भी किया गया है. यह फिलहाल अभी 8 से 10 दिनों की परेशानी है, इसके बाद खंडवा स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बहुत ही आधुनिक तकनीक के माध्यम से किया जाएगा. जिससे रेलवे की सुरक्षा तो बढ़ेगी ही और ट्रेनों के एक्सीडेंट भी कम होने की संभावना रहेगी, और जो शेन्टिंग या रेलवे के अन्य कार्यों में समय लगता था, उसमें भी अब समय की बचत होगी. 

एक नजर खंडवा स्टेशन से गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेगी रद्द

15 जुलाई को 02185 रीवा-सीएमएसटी एक्सप्रेस, 02186 सीएमएसटी-रीवा, 15065 पनवेल-गोरखपुर, 15066 गोरखपुर-पनवेल, 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर, 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

16 जुलाई को 15547 रक्सौल-एलटीटी, 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

17 जुलाई को 15548 एलटीटी-रक्सौल, 15065 गोरखपुर- पनवेल, 15066 पनवेल-गोरखपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

18 जुलाई को 15066 पनवेल-गोरखपुर, 15067 गोरखपुर-बांद्रा, 12187 जबलपुर-सीएमएसटी गरीबरथ, 12188 सीएमएसटी-जबलपुर खंडवा स्टेशन नहीं आएगी.

19 जुलाई को 15065 गोरखपुर-पनवेल, 15066 पनवेल – गोरखपुर, 05326 एलटीटी-गोरखपुर खंडवा नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक BJP विधायक अपनी ही पार्टी पर भड़के, इस्तीफे की दी चेतावनी- ‘बार-बार ऐसा हुआ तो…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *