PM Modi France Visit Prime Minister Addresses Indian Community In La Seine Musicale France
PM Modi Speech France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस (France) पहुंचे हैं. यहां उन्होंने प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान कहा कि आज का ये नजारा अपने आप में अद्भूत है, ये उत्साह अभूतपूर्व है, ये स्वागत उल्लास से भर देने वाला है.
पीएम ने कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं एक मिनी भारत जरूर बना लेते हैं. यहां पर कुछ लोग 12 घंटे सफर करके आए हैं, इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है. मैं आप सभी का यहां पर आने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है. कल फ्रांस का नेशनल डे है. मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी.
पीएम मोदी का संबोधन
उन्होंने कहा कि कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा. ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है. भारत इस समय G20 की अध्यक्षता कर रहा है. पहली बार किसी देश की अध्यक्षता में ऐसा हो रहा है कि उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं. पूरा G20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है.
भारत की भूमिका का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया नए वर्ल्ड ऑर्डर की ओर बढ़ रही है. भारत की भूमिका तेजी से बदल रही है. भारत लोकतंत्र की जननी है, भारत माॅडल आफ डाइवर्सिटी है. आतंकवाद, कट्टरवाद पर भारत का प्रयास सार्थक रहा है. हर चुनौती से निपटने के लिए दुनिया के लिए भारत का प्रयास मददगार हो रहा है. भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है.
पीएम ने तमिल भाषा को लेकर क्या कहा?
पीएम ने कहा कि भारत के अलग-अलग कोनों में लगभग 100 भाषाएं पढ़ाई जाती हैं. दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा है. इससे बड़ा गर्व क्या हो सकता है कि दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा भारत की भाषा है, भारतीयों की भाषा है. क्लाइमेट चेंज हो, ग्लोबल सप्लाई चेन हो, आतंकवाद हो, कट्टरवाद हो, हर चुनौती से निपटने में भारत का अनुभव, भारत का प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है.
“भारत फ्रांस संग भी हैं और एक रंग भी हैं”
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच का कनेक्ट दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी विश्वास, इस साझेदारी का सबसे मजबूत आधार है. यहां नमस्ते फ्रांस फेस्टिवल होता है तो भारत में लोग बोन्सू इंडिया का आनंद उठाते हैं. भारत फ्रांस संग भी हैं और एक रंग भी हैं.
अपने पिछले दौरे का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि जब मैंने 2015 में फ्रांस का दौरा किया, तो मैंने उन हजारों भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी थी. करीब 100 साल पहले इन सैनिकों ने फ्रांस की अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे.
प्रधानमंत्री ने और क्या कहा?
पीएम ने कहा कि भारत की धरती एक बड़े परिवर्तन की गवाह बन रही है. इस परिवर्तन की कमान भारत के नागरिकों के पास है, भारत की बहन-बेटियों के पास है, भारत के युवाओं के पास है. आज पूरा विश्व, भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है. यूएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 10-15 साल के अंदर ही भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. ये पूरे यूरोप की आबादी से भी ज्यादा है, ये पूरे अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि आज ये सुनकर कौन है जो इस गर्व से नहीं भर जाएगा कि भारत 10 साल में दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया. ये गर्व सिर्फ भारतीयों को ही नहीं होता है, आज दुनिया यह विश्वास करने लगी है कि भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में देर नहीं लगेगी. फ्रांस में भारत के यूपीआई के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी. ये भी तय हुआ है कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों को 5 साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा.
चंद्रयान-3 पर बोले पीएम
पीएम ने कहा कि भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्च के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही ही है. कुछ ही पलों बाद भारत के श्री हरिकोटा से ये ऐतिहासिक लॉन्च होने जा रहा है. मैं संकल्प लेकर निकला हूं. शरीर का कण-कण और समय का पल-पल सिर्फ आप लोगों के लिए है, देशवासियों के लिए है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे.
पीएम मोदी बैस्टिल दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी के पेरिस पहुंचने पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भी वार्ता करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे. बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारतीय सेना के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी यहां पहुंची है. इसमें फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें-