Congress President Mallikarjun Kharge Attacks PM Narendra Modi on Unemployement and job issue
Mallikarjun Kharge Attack PM Narendra Modi: बढ़ती बेरोजगारी और कम होती नौकरियों के मुद्दे पर एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नौकरियों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने पीएम पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, कल आप मुंबई में नौकरियां देने पर झूठ का मायाजाल बुन रहे थे. मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आपने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की घोषणा करते हुए क्या कहा था.”
खरगे एनआरए की दिलाई याद
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे लिखा, “अगस्त 2020 में आपने कहा था कि NRA करोड़ों युवाओं के लिए वरदान साबित होगी. सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से, यह कई परीक्षाओं को समाप्त कर देगा और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत करेगा. इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा.”
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से पूछे ये तीन सवाल
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी से तीन सवाल किए, जो निम्नलिखित हैं-
- NRA ने पिछले 4 वर्षों से एक भी परीक्षा क्यों नहीं कराई?
- क्यों NRA को ₹1,517.57 करोड़ का फंड मुहैया कराने के बावजूद, 4 वर्षों में अब तक केवल ₹58 करोड़ खर्चा किया गया है?
- NRA सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए संस्था बनी थी. क्या जानबूझकर NRA को निष्क्रिय रखा गया, ताकि SC, ST, OBC व EWS युवाओं से उनके आरक्षण का हक छीना जा सके?
BJP-RSS ने उठाया है भविष्य खराब करने का बीड़ा: मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आगे कहा कि NTA से धांधली, पेपर लीक व घोटाला कराया गया और NRA से परीक्षा ही नहीं करवाई गई.. ऐसा क्यों? शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस करने का और युवाओं के भविष्य को तंग-तबाह करने का बीड़ा BJP-RSS ने उठाया है. उन्होंने कहा कि हमने NRA का मुद्दा पहले भी उठाया था, लेकिन मोदी सरकार मौनव्रत धारण कर के बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें