News

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के apple फोन में आया स्पाइवेयर का मैसेज, बोले- ‘इस गिफ्ट के लिए थैंक यू मोदी जी’


KC Venugopal On Spyware: कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार (13 जुलाई) को नरेंद्र मोदी सरकार पर उनके फोन को “दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर” के जरिए निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि “हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य” और गोपनीयता के उल्लंघन का विरोध करेंगे. वेणुगोपाल ने एप्पल से मिले एक मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कहा गया, “आपको एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले का निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी, आपका धन्यवाद कि आपने अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर मेरे फोन पर भी भेजा! एप्पल ने इतनी कृपा करके मुझे आपके इस विशेष उपहार के बारे में बताया! यह स्पष्ट कर दें कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है, राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रही है और इस तरह से उनकी निजता का हनन कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनावों का संदेश यह था कि लोग संविधान और भाजपा के फासीवादी एजेंडे पर किसी भी हमले को अस्वीकार करते हैं. हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य और हमारी निजता के हनन का पुरजोर विरोध करेंगे. 

क्या कहा गया है एप्पल की ओर से भेजे गए मैसेज में?

केसी वेणुगोपाल ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसको लेकर उन्होंने दावा किया है कि वो एप्पल की ओर से भेजा गया है. कथित रूप से एप्पल की ओर से भेजे गए इस मैसेज में कहा गया है कि एप्पल ने पहले उन्हें 30 अक्टूबर 2023 को एक नोटिफिकेश भेजा था, लेकिन यह कोई दोहराया गया नोटिस नहीं था और उन्हें यह सूचित करने के लिए था कि उनके डिवाइस पर एक और हमले का पता चला है.

मैसेज में लिखा है, “एप्पल ने पाया है कि आप एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले के निशाने पर हैं, जो आपके एप्पल आईडी से जुड़े आईफोन को दूर से ही हैक करने की कोशिश कर रहा है. यह हमला संभवतः आपको खास तौर पर इसलिए निशाना बनाने के लिए किया रहा है क्योंकि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं. हालांकि इस तरह के हमलों का पता लगाने में कभी भी पूरी तरह से निश्चितता हासिल करना संभव नहीं है, लेकिन एप्पल को इस चेतावनी पर पूरा भरोसा है, कृपया इसे गंभीरता से लें.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *