Fashion

Rajasthan safai karmchari recruitment More than 9 Lakh Applications For 24797 posts Minister Jhabar Singh Kharra reaction


Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सफाई कर्मियों के 24,797 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी. स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. खर्रा ने सदन को आश्वस्त किया कि सफाई कर्मियों की नियुक्ति के लिए निर्धारित नियमों के संबंध में दायर की गई याचिकाओं पर उच्च न्यायालय के फैसले के परीक्षण के बाद शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

जल्द की जाएगी सफाई कर्मचारियों की भर्ती
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि 24 हजार 797 सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक मार्च 2024 को विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसके लिए कुल नौ लाख 20,442 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं. उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए निर्धारित नियमों के विरुद्ध उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर होने के कारण भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था. उन्होंने कहा कि यह भर्ती राज्‍य में प्रभावी राजस्‍थान नगर पालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 एवं उनमें समय-समय पर किए गए सम्‍यक संशोधन के अंतर्गत की जा रही है. उन्होंने नियमों की प्रति सदन के पटल पर रखी.

कब-कब नियमों में क्या हुआ परिवर्तन
स्वायत्त शासन राज्य मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 2012 में नियम बनाए गए थे. जिसमें 2 साल के अनुभव की योग्यता रखी गई थी. इसके बाद 11 अप्रैल 2018 को फिर संशोधन किया गया 2 साल के अनुभव के स्थान पर 1 वर्ष का अनुभव रखा गया इसके साथ ही 2 बच्चों का प्रावधान भी जोड़ा गया. वहीं नियमों में परिवर्तन कर भर्ती में निजी संस्थान और व्यक्तिगत अनुभव प्रमाण पत्र को भी मान्यता दी गई. मूल नियमों में परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए भर्ती का प्रावधान रखा गया था. इसके बाद साल जनवरी 2023 में लॉटरी के माध्यम से भर्ती और जून माह में प्रायोगिक परीक्षा का प्रावधान भी जोड़ा गया.

यह भी पढ़ें: करनी सेना अध्यक्ष और महिपाल मकराना के बीच बढ़ा विवाद, जयपुर में शिव सिंह शेखावत पर चली गोली



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *