News

by election result 2024 BJP India Alliance MP uttarakhand punjab bihar west bengal tamil nadu himachal pradesh See update


By Election Result 2024: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से 5 सीटों पर परिणाम आ गए हैं. कुछ ही देर में पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जनता के सामने आ जाएंगे. 

ये उपचुनाव पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रूपौली, तमिलनाडु में विक्रवंदी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा में हुए थे. तो आइये जानते हैं कि इन सीटों पर कौन आगे चल रहा है और किसने बाजी मारी है.

इन सीटों पर आया परिणाम 

  1. देहरा से CM सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के होशियार सिंह को हराया है. 
  2. नालागढ़ में कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को चुनाव हराया है.
  3. हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.
  4. रायगंज में टीएमसी कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी कैंडिडेट को 49536 वोटो से हराया. 
  5. पंजाब के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जीत गई है. आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बीजेपी के शीतल अंगुराल को हरा दिया है.

जानें बाकि सीटों का हाल 

पश्चिम बंगाल

रानाघाट दक्षिण में   छठे दौर की मतगणना के बाद, टीएमसी आगे चल रही है.
बागदा में  छठे दौर की मतगणना के बाद, टीएमसी आगे चल रही है.
मानिकतला में छठे दौर की मतगणना के बाद, टीएमसी आगे चल रही है.

हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में  भाजपा के आशीष 1545 वोट से आगे.दो राउंड की काउंटिंग शेष.
नालागढ़ में नालागढ़ दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह 1571 मतों से आगे.

उत्तराखंड

बद्रीनाथ में  कांगेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला आगे चल रहे हैं.
मंगलौर  में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन वोटो से आगे  8738.

बिहार

रूपौली में 6 राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर सिंह से 501 मतों से आगे 

मध्य प्रदेश

अमरवाड़ा में दसवे राउंड के बाद कांग्रेस 6000वोट से बढ़त बनाई.

तमिलनाडु 

विक्रवंडी से  डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा 5564 वोटो से आगे चल रहे हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *