Fashion

Ameya Shrestha of Purnia Bihar Became CA in First Attempt CA Final Result 2024 ANN


CA Result 2024: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सीए का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें इस बार देश से 20446 छात्र सफल हुए हैं. इसमें से बिहार के पूर्णिया के रहने वाले 23 साल के अमेय श्रेष्ठ का भी नाम है. सबसे बड़ी बात है कि अमेय श्रेष्ठ ने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को पास कर लिया है जिससे और भी चर्चा का विषय बन गया है. हर तरफ तारीफ हो रही है.

सीए फाइनल को पास करना एक सपने जैसा होता है लेकिन अमेय ने यह साबित कर दिया है कि सपने को पूरा भी किया जा सकता है. ये सफलता इस लिए भी खास है क्योंकि कभी अमेय के पिता अमर सिन्हा खुद सीए बनना चाहते लेकिन वह नहीं बन सके. अब उनके सपने को उनके बेटे ने पूरा किया है. लोगों के बीच चर्चा है कि बेटा हो तो ऐसा.

पूर्णिया से की है 12वीं तक की पढ़ाई

अमेय ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सेंटिल पब्लिक स्कूल पूर्णिया से हुई है. 11वीं और 12वीं तक की पढ़ाई बिजेंद्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया से ही हुई है. विज्ञान पृष्ठभूमि से आते हुए, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स करने का एक कठिन निर्णय लिया. पहले प्रयास में पूरा सीए कोर्स कर लिया.

अमेय को 600 में मिले 407 अंक

अमेय ने बताया कि सीए फाउंडेशन, सीए इंटर या सीए फाइनल, यह 23 साल की उम्र में उन्होंने पूरा कर लिया. मई, 2024 में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा में 600 अंकों में से उन्हें 407 अंक मिले हैं. अमेय ने अंत में कहा कि दिन-रात कड़ी मेहनत की उसके बाद जाकर अब सफलता मिली है.

पिता अमर सिन्हा ने बताया कि बेटे का सपना था कि वह आईएएस बने. उसकी मां भी चाहती थी कि बेटा ऑफिसर बने, लेकिन उसने मेरे सपने को पूरा किया है. आज उसने मेरे साथ अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है. 

यह भी पढ़ें- Good News: आरा के युवक ने बनाया गजब का एप्लिकेशन, जिले के लोगों को अब इलाज कराने में मिलेगी मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *